अशोकनगर में शिक्षा विभाग में महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव किए गए हैं। कलेक्टर आदित्य सिंह ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सिसोदिया को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया है।
.
इसी के साथ ब्लॉक स्रोत समन्वयक विनोद कुमार सिहारे की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर दी गई है। सिहारे को जिला शिक्षा केंद्र अशोकनगर में अनुलग्न किया गया है। ये कार्रवाई जिला स्तरीय नियुक्ति समिति की बैठक में की गई अनुशंसा के आधार पर की गई। सिहारे द्वारा कारण बताओ नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाना इस कार्रवाई का कारण बना।
सिहारे की जगह ब्लॉक स्रोत समन्वयक का प्रभार सहायक संचालक ऐनिस जैन को सौंपा गया है। जैन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत हैं। उन्हें ये जिम्मेदारी अगले आदेश तक के लिए दी गई है।