अशोकनगर में रविवार को नगर के गंज परिसर में तीर्थ चक्रवर्ती निर्यापक श्रमण मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज की मंगल कलश स्थापना का आयोजन किया गया। रिमझिम बारिश के बीच देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।
.
विधिवत हुई कलश स्थापना
दोपहर में कार्यक्रम की शुरुआत समाधिस्थ आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के चित्र अनावरण और दीप प्रज्वलन से हुई। छोटी बच्चियों द्वारा मंगलाचरण के बाद विधि-विधान से कलश स्थापना की गई। पहला कलश नगर के दो श्रावक श्रेष्ठियों को प्राप्त हुआ। इसके बाद शिविर पुण्यार्जक सहित अन्य कलशों की बोली लगाई गई।
मुनि श्री बोले- 33 साल बाद मिला अवसर
मुनि श्री ने कहा कि 33 वर्षों के इंतजार के बाद यह अवसर अशोकनगर को मिला है। उन्होंने बताया कि कई बार आने का विचार किया, लेकिन पुण्य की कमी के चलते नहीं आ पाए। इस बार पुण्य के कारण इतना लंबा सफर तय कर यहां पहुंचे।

बारिश में भी उमड़े श्रद्धालु
शनिवार रात से शुरू हुई बारिश रविवार को भी जारी रही। बारिश के बावजूद मध्यप्रदेश के साथ-साथ चार-पांच अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान लगातार बारिश का दौर चलता रहा, लेकिन श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ।