करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर की गिरफ्तारी और लाठीचार्ज के विरोध में कार्यकर्ताओं ने आगर जिले में प्रदर्शन किया। रविवार शाम तनोड़िया में राष्ट्रीय राजमार्ग 552-जी पर कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम कर दिया।
.
प्रदर्शन दोपहर 4 बजे शुरू हुआ। कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सूचना मिलते ही एसडीओपी मोतीलाल कुशवाहा और एसडीएम मिलिंद ढोके सहित पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने जीवन सिंह शेरपुर सहित अन्य गिरफ्तार कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग की। साथ ही लाठीचार्ज में शामिल पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग भी रखी।
एसडीओपी मोतीलाल कुशवाहा के अनुसार, प्रदर्शन के दौरान करीब एक दर्जन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन कुछ समय के लिए यातायात बाधित हुआ।