आलोट विधायक बोले- हरदा की घटना टाली जा सकती थी: चिंतामणि मालवीय ने पुलिस के लाठीचार्ज को बर्बर और दुखद बताया – alot News

आलोट विधायक बोले- हरदा की घटना टाली जा सकती थी:  चिंतामणि मालवीय ने पुलिस के लाठीचार्ज को बर्बर और दुखद बताया – alot News


आलोट से बीजेपी विधायक चिंतामणि मालवीय।

हरदा में करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर पुलिस कार्रवाई से राजपूत समुदाय में गुस्सा व्याप्त है। रविवार को करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर और उनके समर्थकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। साथ ही आंसू गैस और वाटर कैनन का भी प्रयोग किया

.

इस घटना पर आलोट से बीजेपी विधायक चिंतामणि मालवीय ने आलोचना की है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि हरदा में हुई यह घटना टाली जा सकती थी। मालवीय इससे पहले भी सरकार की नीतियों पर सवाल उठा चुके हैं।

उन्होंने उज्जैन के सिहस्त क्षेत्र में किसानों की जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा था।

विधायक ने फेसबुक पर ये पोस्ट की है।

कार्रवाई में कई कार्यकर्ता घायल

करणी सेना परिवार के पदाधिकारी राजपाल सिंह डोडिया ने इस घटना को साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जीवन सिंह शेरपुर के सिर पर जानबूझकर लाठी मारी। इस कार्रवाई में कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं। डोडिया ने चेतावनी दी है कि सर्व समाज अब सड़कों पर उतरेगा।

पूरे विवाद को समझने के लिए ये खबर पढ़ें-

करणी सेना पर लाठीचार्ज, भोपाल समेत प्रदेशभर में चक्काजाम

मध्यप्रदेश के हरदा में चक्काजाम कर रहे करणी सेना परिवार के कार्यकर्ताओं पर पुलिस के लाठीचार्ज का प्रदेश भर में विरोध हो रहा है। भोपाल, रतलाम समेत प्रदेश के कई शहरों में चक्काजाम और प्रदर्शन किया जा रहा है।​​​​​​​ पढ़े पूरी खबर



Source link