इंग्लैंड के लिए बुरी खबर, स्टार स्पिनर चोटिल, टीम इंडिया उठा सकती है फायदा

इंग्लैंड के लिए बुरी खबर, स्टार स्पिनर चोटिल, टीम इंडिया उठा सकती है फायदा


Last Updated:

बशीर ने दूसरे सत्र में रविंद्र जडेजा को गेंदबाजी करते समय अपने बाएं हाथ की छोटी उंगली को चोट लगवा ली थी. खबर है कि वह भारत के खिलाफ दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे.

इंग्लैंड का स्पिनर चोटिल.

नई दिल्ली. इंग्लैंड के स्टार स्पिनर शोएब बशीर को शनिवार (12 जुलाई) को लॉर्ड्स में चल रहे तीसरे टेस्ट के दौरान भारत की पहली पारी में उंगली में चोट लग गई. 21 साल के स्पिनर ने तीसरे दिन के खेल के दूसरे सत्र में रविंद्र जडेजा को गेंदबाजी करते समय अपने बाएं हाथ की छोटी उंगली को चोट लगवा ली थी. खबर है कि वह भारत के खिलाफ दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे.

चोट लगने के बाद बशीर मैदान छोड़कर चले गए और पहली पारी में आगे गेंदबाजी नहीं की. इंग्लैंड की टीम को उम्मीद थी कि बशीर शाम के सत्र में गेंदबाजी करेंगे, लेकिन वह मैदान पर नहीं आए. क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, चौथे दिन के खेल से पहले उन्होंने अभ्यास पिच पर गेंदबाजी की. जिसमें उनकी चौथी और पांचवीं उंगलियों पर पट्टी बंधी हुई थी, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वह बल्लेबाजी के लिए फिट होंगे या नहीं.

क्रिकेट की ‘लेडी पंत’ को देखा क्या? ऋषभ की तरह ही लगाती है झन्नाटेदार शॉट्स, वीडियो

इंग्लैंड के बयान में चौथे दिन की सुबह कहा गया, “बाएं हाथ की छोटी उंगली की चोट के बाद, शोएब बशीर की निगरानी जारी है और उम्मीद है कि वह इस टेस्ट की चौथी पारी में गेंदबाजी करेंगे. तीसरी पारी में उनकी बल्लेबाजी के बारे में निर्णय समय पर लिया जाएगा. एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट में उनकी भागीदारी का आकलन मैच के अंत में किया जाएगा.”

बशीर, जिन्होंने पिछले साल विशाखापत्तनम में भारत के खिलाफ इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू किया था, ने इस सीरीज में अब तक कुल नौ विकेट लिए हैं. लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने केएल राहुल को आउट किया, जिन्होंने 100 रन बनाए थे. अगर बशीर को मैनचेस्टर में खेलने के लिए फिट नहीं माना जाता है, तो इंग्लैंड लियाम डॉसन, जैक लीच और रेहान अहमद को खेलने पर विचार कर सकता है.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

इंग्लैंड के लिए बुरी खबर, स्टार स्पिनर चोटिल, टीम इंडिया उठा सकती है फायदा



Source link