उमरिया में हाथियों 6 गांव के ग्रामीण दहशत में: 6 दिनों में 8 घर और 4 बाइक तोड़ी, फसलों को किया तहस-नहस – Umaria News

उमरिया में हाथियों 6 गांव के ग्रामीण दहशत में:  6 दिनों में 8 घर और 4 बाइक तोड़ी, फसलों को किया तहस-नहस – Umaria News


अनूपपुर के अहीरगंवा से उमरिया जिले के घुनघुटी क्षेत्र में आए चार जंगली नर हाथियों ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है। हाथियों ने पिछले 6 दिनों में शाहपुर, पंडरी, कुशमाहा, हथपूरा और मालचुआ समेत 6 गांवों में नुकसान पहुंचाया है।

.

हाथियों ने बुधवार को दो, गुरुवार को दो, शुक्रवार को एक और शनिवार को तीन कच्चे मकानों को क्षतिग्रस्त किया। साथ ही वन विभाग के कर्मचारियों की चार बाइकें भी तोड़ दीं। हाथियों ने खेतों में खड़ी फसलों और बाड़ी में लगे पेड़-पौधों को भी नुकसान पहुंचाया है।

वन विभाग ने ग्रामीणों को सुरक्षा के लिए कई निर्देश दिए हैं। इनमें कच्चे मकानों में न रहने, छत या पहली मंजिल पर सोने, हाथी दिखने पर उनकी तरफ न जाने और अकेले न निकलने की सलाह दी गई है। महिलाओं और बच्चों को प्रभावित क्षेत्रों में जाने से मना किया गया है। घरों में महुआ न रखने और हाथी दिखने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करने को कहा गया है।

घुनघुटी के परिक्षेत्र अधिकारी अर्जुन सिंह के अनुसार, हाथियों की निगरानी के लिए नरोजाबाद, पाली और घुनघुटी में वन विभाग के 70 कर्मचारियों के साथ राजस्व और पुलिस की टीमें भी तैनात हैं। हाथी फिलहाल शहडोल परिक्षेत्र की सीमा के पास घूम रहे हैं। हाथियों की जानकारी के बाद ग्रामीण एकत्रित हो जाते हैं जिसके कारण परेशानी होती है हम ग्रामीणों के साथ लगातार बैठक कर समझाइए दे रहे हैं।

राजस्व विभाग फसलों घरों और जो भी नुकसान हुआ उसकी छाती के लिए मुआवजा की कार्यवाही कर रहा है। अनुविभागीय अधिकारी वन दिगेंद्र सिंह ने बताया का हाथी अभी शहडोल की सीमा में है। हमारी सीमा से दो किलोमीटर दूर है। हम निगरानी कर रहे हैं।



Source link