Last Updated:
भारत में SUV की बढ़ती मांग को देखते हुए Citroen Basalt पर 2.80 लाख रुपये की छूट मिल रही है. यह ऑफर 31 जुलाई 2025 तक उपलब्ध है. Basalt का कंफर्टेबल केबिन और फीचर्स इसे बेहतरीन विकल्प बनाते हैं.
हाइलाइट्स
- Citroen Basalt पर जुलाई में 2.80 लाख रुपये की छूट मिल रही है.
- सिट्रोएन बसाल्ल पर यह ऑफर 31 जुलाई 2025 तक उपलब्ध है.
- Basalt का कंफर्टेबल केबिन और फीचर्स इसे बेहतरीन ऑप्शन बनाते हैं.
31 जुलाई तक ऑफर
Citroen Basalt एक बेहतरीन कूपे SUV है जो एक बड़ा और कम्फर्टेबल केबिन ऑफर करती है. Basalt सीधे Tata की कूपे SUV, Curvv का प्रतिद्वंद्वी है. फ्रेंच कार निर्माता भारत में अपनी चौथी एनिवर्सरी मना रहा है और इसलिए ब्रांड अपनी कारों पर भारी छूट दी है. Citroen Basalt पर 2.80 लाख रुपये तक की भारी छूट मिल रही है. यह ऑफर केवल Basalt के MY24 Max AT वेरिएंट के लिए उपलब्ध है. यह भारी छूट केवल 31 जुलाई 2025 तक उपलब्ध है.
Citroen Basalt एक कंफर्टेबल और बड़ा केबिन ऑफर करता है, जो काफी प्रैक्टिकल भी है. कंफर्ट के लिए कार में बढ़िया सस्पेंशन सेटअप, एडजस्टेबल अंडर-थाई सपोर्ट और बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं. Basalt में 10.23-इंच टचस्क्रीन, पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, रियर पार्क असिस्ट और बहुत कुछ जैसे फीचर्स मिलते हैं. Citroen Basalt में 2 इंजन विकल्प हैं: 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन और 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन. 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन 80bhp और 115Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है और इसके साथ 5-स्पीड MT आता है.
इंजन और ट्रांसमिशन
1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 108bhp और 190Nm/205Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है. बाद वाला या तो 6-स्पीड MT या 6-स्पीड TC के साथ आता है. Basalt की कीमत 9.72 लाख रुपये से 16.65 लाख रुपये (ऑन-रोड, मुंबई) तक है.