घाटों को निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर।
निवाड़ी जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बेतवा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। सावन मास में धार्मिक नगरी ओरछा में कांवड़ियों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
.
जिला कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ और पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया ने रविवार शाम 6:30 बजे ओरछा के प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया। इनमें कंचना घाट, पर्यटन पुलिस चौकी घाट और छिडिया घाट शामिल हैं।
बेतवा घाट पर अधिकारियों को निर्देश देते कलेक्टर।
घाटों पर पुलिस टुकड़ियां तैनात
कलेक्टर ने घाटों पर श्रद्धालुओं की संख्या सीमित करने के लिए प्रवेश बिंदुओं पर बैरिकेडिंग के आदेश दिए हैं। नदी के पास सेल्फी लेने पर प्रतिबंध लगाया गया है। घाटों के आसपास प्रकाश व्यवस्था की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बड़े पूल और चार अलग-अलग घाटों पर पुलिस टुकड़ियां तैनात की गई हैं। होमगार्ड के जवानों और नगर परिषद की टीम को भी तैनात किया गया है।
निरीक्षण के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपूत, तहसीलदार सुनील बाल्मिक, ओरछा थाना प्रभारी रामबाबू शर्मा, नगर परिषद सीएमओ आर एस पटेरिया, यातायात प्रभारी नीरज शर्मा और SDRF प्रभारी पीयूष शर्मा मौजूद रहे।