कटनी के विजयराघवगढ़ में युवक का शव रखकर किया चक्काजाम: ससुराल में मिला शव; परिजनों ने ससुर पर लगाया हत्या का आरोप – Katni News

कटनी के विजयराघवगढ़ में युवक का शव रखकर किया चक्काजाम:  ससुराल में मिला शव; परिजनों ने ससुर पर लगाया हत्या का आरोप – Katni News


शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने मृतक के परिजन।

कटनी जिले के विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक की मौत से क्षेत्र में तनाव फैल गया है। झिरिया गांव निवासी उमेश कोल टीकर गांव स्थित अपनी ससुराल में शनिवार को एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। वहां ससुराल के घर के पीछे उसका शव मिला।

.

मृतक के परिजनों ने ससुर कंछेदी कोल पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलते ही विजयराघवगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद गुस्साए परिजनों ने शव को आजाद चौक पर रखकर चक्का जाम कर दिया। उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

पुलिस अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को समझाया।

समझाइश पर चक्का जाम खत्म

एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। समझाइश के बाद परिजनों ने चक्का जाम खत्म किया।



Source link