किंग्स्टन टेस्ट- ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 225 रन पर ऑलआउट:शमार जोसेफ ने 4 विकेट लिए; वेस्टइंडीज पहले दिन 16/1

किंग्स्टन टेस्ट- ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 225 रन पर ऑलआउट:शमार जोसेफ ने 4 विकेट लिए; वेस्टइंडीज पहले दिन 16/1




वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन कंगारू टीम 225 रन पर ऑलआउट हो गई। जमैका के सबीना पार्क, किंग्स्टन में 12 जुलाई को मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 70.3 ओवर में 225 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने दिन का खेल खत्म होने तक 9 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन बनाए और अब भी 209 रन पीछे है। तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे है। ग्रीन-स्मिथ अर्धशतक से चूके
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत पहली पारी में धीमी रही। उस्मान ख्वाजा ने 92 गेंदों में 23 रन बनाए, जबकि सैम कोंस्टस 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कैमरन ग्रीन (46) और स्टीव स्मिथ (48) ने कुछ देर तक पारी को संभाला, लेकिन दोनों अर्धशतक से चूक गए। कप्तान पैट कमिंस ने आखिरी में 24 रन की तेज पारी खेली, जिसमें तीन छक्के शामिल थे। ऑस्ट्रेलिया के आखिरी पांच विकेट सिर्फ 66 रनों के अंदर गिर गए। वेस्टइंडीज के लिए शमार जोसेफ ने 17.3 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट झटके। जेडन सील्स और जस्टिन ग्रीव्स ने 3-3 विकेट लिए। किंग-चेज नाबाद लौटे
जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत भी बेहद खराब रही। चौथे ओवर में केव्लोन एंडरसन सिर्फ 3 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की बॉल पर ऑउट हो गए। ब्रैंडन किंग 8 रन और कप्तान रोस्टन चेज 3 रन बनाकर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क ने 4 ओवर में सिर्फ 3 रन देकर 1 विकेट लिया। ——————– स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… इंग्लैंड विमेंस टीम पांचवां टी-20 पांच विकेट से जीती:भारतीय टीम ने सीरीज 3-2 से अपने नाम किया भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम को बर्मिंघम के एजबेस्टन में शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी-20 मैच में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, भारतीय टीम 3-2 से सीरीज अपने नाम कर ली। यह विमेंस क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पहली टी-20 सीरीज जीत है। पढ़ें पूरी खबर…



Source link