पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
मंडला जिले की निवास पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब तस्करी का खुलासा किया है। पुलिस ने 345.6 लीटर अंग्रेजी शराब और एक पिकअप वाहन जब्त किया है। सामान की कुल कीमत लगभग 12.77 लाख रुपए है।
.
टीआई को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन जबलपुर से निवास होते हुए डिंडौरी जा रहा था। पुलिस ने खड़देवरी, भीखमपुर तिराहा, निवास-जबलपुर रोड पर नाकाबंदी की। वाहन की तलाशी में कुरकुरे के बंडलों के नीचे छिपाई गई शराब मिली।
10 लाख रुपए कीमत का पिकअप वाहन भी जब्त
जब्त की गई शराब में 15 पेटी एम.डी. रम और 24 पेटी जिनियस ट्रिपल एक्स रम शामिल है। एम.डी. रम की मात्रा 129.6 लीटर है, जिसकी कीमत 1 लाख 29 हजार,600 रुपए है। जिनियस ट्रिपल एक्स रम 216 लीटर है, जिसकी कीमत 1 लाख 47 हजार 600 रुपए है। पुलिस ने 10 लाख रुपए कीमत का पिकअप वाहन भी जब्त किया है।
पुलिस ने ड्राइवर गगन बनवासी (34) और सहयात्री सुकाली बनवासी (25) को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी ग्राम देवरा, जिला डिंडौरी के रहने वाले हैं। दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।