इंदौर के सदर बाजार इलाके में बदमाशों ने एक छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। बताया जाता है कि छात्र कोचिंग से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में एक खाली मैदान पर वह क्रिकेट देखने के लिए रुक गया। बदमाशों ने उसे पकड़ा और कपड़े की तलाशी लेने लगे। उसने अ
.
पुलिस के मुताबिक घटना सदर बाजार इलाके की है। यहां पर 13 वर्षीय अब्दुल रहमान निवासी सिकंदराबाद कॉलोनी को दो लड़कों ने चाकू मार दिए। परिवार के लोगों ने बताया कि वह इलाके में ही कोचिंग पढ़ने जाता है। अब्दुल 7 वीं क्लास में पढ़ाई करता है। शाम के समय वह कोचिंग से जब वापस आने लगा तो सदर बाजार ग्रांउड के यहां कुछ लड़के क्रिकेट खेल रहे थे।
अब्दुल वह देखने रुक गया। तभी दो लड़के उसके पास आए और रूपए मांगे। इसके बाद आरोपियों ने पैर और हाथ पर रहमान को चाकू मार दिया। उसे मैडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। परिवार के मुताबिक हमला करने वाले लड़के नशा करने के आदि हैं। पुलिस उक्त मामले में कुछ लड़कों को हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि वह भी नाबालिग है।