ग्वालियर में छात्रों के बीच मारपीट, VIDEO वायरल: आधा दर्जन छात्रों ने बेल्ट और लात-घूंसों से पीटा, पुलिस ने शुरू की जांच – Gwalior News

ग्वालियर में छात्रों के बीच मारपीट, VIDEO वायरल:  आधा दर्जन छात्रों ने बेल्ट और लात-घूंसों से पीटा, पुलिस ने शुरू की जांच – Gwalior News


ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र में छात्रों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। शनिवार शाम को हुई इस घटना में आधा दर्जन छात्रों ने दो छात्रों को बीच सड़क पर घेरकर बेल्ट और लात-घूंसों से पीटा।

.

घटना के दौरान सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। किसी राहगीर ने मोबाइल से इस घटना का वीडियो बना लिया। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर छात्रों के बीच विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते आरोपी छात्रों ने दोनों छात्रों को सड़क पर रोका और मारपीट की।

पड़ाव थाना प्रभारी आलोक परिहार ने बताया कि

वीडियो उनके संज्ञान में आ गया है। पुलिस वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले छात्रों की पहचान कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी छात्रों को पकड़ लिया जाएगा।

QuoteImage



Source link