ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र में छात्रों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। शनिवार शाम को हुई इस घटना में आधा दर्जन छात्रों ने दो छात्रों को बीच सड़क पर घेरकर बेल्ट और लात-घूंसों से पीटा।
.
घटना के दौरान सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। किसी राहगीर ने मोबाइल से इस घटना का वीडियो बना लिया। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर छात्रों के बीच विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते आरोपी छात्रों ने दोनों छात्रों को सड़क पर रोका और मारपीट की।
पड़ाव थाना प्रभारी आलोक परिहार ने बताया कि
वीडियो उनके संज्ञान में आ गया है। पुलिस वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले छात्रों की पहचान कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी छात्रों को पकड़ लिया जाएगा।