चमक उठेगा किचन! चुटकियों में मिटेंगे तेल के दाग, 5 सुपरहिट नुस्खे

चमक उठेगा किचन! चुटकियों में मिटेंगे तेल के दाग, 5 सुपरहिट नुस्खे


खंडवा. रसोईघर यानी वह जगह जहां से परिवार की सेहत तय होती है लेकिन जैसे ही वहां तेल, मसालों से भरपूर तला-भुना खाना बनता है, दीवारें, टाइल्स और छत तक गंदगी से अछूती नहीं रह पाती. खासकर गैस चूल्हे के आसपास दीवारों पर तेल के दाग और चिपचिपी परत जम जाती है, जो न केवल देखने में गंदी लगती है बल्कि बैक्टीरिया और फंगल इंफेक्शन को भी बढ़ावा देती है. ऐसे में जरूरत है कुछ ऐसे उपायों की, जो बिना ज्यादा खर्च और मेहनत के इस समस्या को मिनटों में दूर कर दें. चलिए जानते हैं पांच ऐसे ही आजमाए हुए घरेलू टिप्स, जो आपके किचन की पुरानी चमक लौटा सकते हैं.

1. डिश वॉशिंग लिक्विड और गर्म पानी का जादू
यह सबसे आसान और असरदार तरीका है. एक बाल्टी गर्म पानी में दो बड़े चम्मच डिश वॉशिंग लिक्विड मिलाएं. एक माइक्रोफाइबर कपड़ा या स्क्रब लें और दीवारों, टाइल्स या गैस चूल्हे के आसपास लगे दागों को धीरे-धीरे रगड़ें. डिश लिक्विड तेल को तोड़ने में मदद करता है और गर्म पानी उसे घोलकर आसानी से हटा देता है. यह उपाय हफ्ते में एक बार करना आदत बना लें ताकि दाग जमने ही न पाएं.

2. बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट
बेकिंग सोडा एक शानदार नैचुरल क्लीनिंग एजेंट है. इसके लिए एक बाउल में तीन चम्मच बेकिंग सोडा लें और उसमें थोड़ा पानी डालकर पेस्ट बना लें. इसे चिपचिपे हिस्सों पर लगाएं और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर स्क्रबर या स्पंज से रगड़कर साफ करें. यह पेस्ट न केवल तेल हटाता है बल्कि बदबू भी दूर करता है और दीवारों को चमकदार बनाता है.

3. सफेद सिरका और पानी का स्प्रे
सिरका में मौजूद नैचुरल एसिड चिकनाई को हटाने में मदद करता है. आधा कप सफेद सिरका और आधा कप पानी मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें. इसे दागों पर छिड़कें. 10 मिनट के लिए छोड़ें और फिर किसी सूती कपड़े या स्क्रब से पोंछ दें. सिरका की एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज रसोई में मौजूद कीटाणुओं को भी खत्म करती है.

4. नींबू और नमक का पुराना देसी नुस्खा
नींबू का रस और नमक मिलाकर पेस्ट बना लें. नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड तेल को गलाने का काम करता है, जबकि नमक एक नैचुरल स्क्रबर है. इस पेस्ट को चिपचिपी जगहों पर लगाएं और स्क्रब करें. यह उपाय उन जगहों के लिए बेस्ट है, जहां ज्यादा ग्रीस जमा हो चुका हो जैसे कि गैस के ऊपर की दीवार.

5. कॉर्नस्टार्च या बेबी पाउडर
अगर दीवार या कैबिनेट पर नया-नया तेल गिरा है, तो तुरंत उस पर कॉर्नस्टार्च या बेबी पाउडर छिड़क दें. यह तेल को सोख लेता है. कुछ देर बाद कपड़े या स्क्रबर से रगड़ें और साफ कर दें. यह उपाय उस समय सबसे ज्यादा कारगर होता है, जब तेल का दाग बिल्कुल नया हो.

सावधानी और सुझाव
किसी भी उपाय को आजमाने से पहले दीवार की एक छोटी सी जगह पर टेस्ट करें ताकि रंग खराब न हो. रसोई में एग्जॉस्ट फैन या चिमनी का इस्तेमाल जरूर करें ताकि दीवारों पर तेल जमने से रोका जा सके. हर हफ्ते या 10 दिन में एक बार नियमित सफाई करें ताकि जिद्दी दागों से बचा जा सके. इन उपायों के बाद तेल के दागों से परेशान होने की जरूरत नहीं है. ऊपर दिए गए ये घरेलू नुस्खे न केवल आपकी रसोई को साफ-सुथरा बनाएंगे बल्कि आपकी मेहनत और पैसा दोनों बचाएंगे. तो अगली बार जब आपकी किचन की दीवार या कैबिनेट चिपचिपे लगें, तो किसी महंगे क्लीनर की जगह इन नुस्खों को अपनाएं और कमाल देखें.



Source link