छतरपुर में पिकअप नदी में गिरी, एक की मौत: सुबह पार किया था पुल, लौटते समय टूटा मिला; तखत बेचकर यूपी लौट रहे थे – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर में पिकअप नदी में गिरी, एक की मौत:  सुबह पार किया था पुल, लौटते समय टूटा मिला; तखत बेचकर यूपी लौट रहे थे – Chhatarpur (MP) News



छतरपुर के पचेरघाट स्थित धसान नदी में एक पिकअप बह गई। शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे हुए इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। दो अन्य लोगों ने गाड़ी का कांच तोड़कर अपनी जान बचाई।

.

पिकअप छतरपुर से उत्तर प्रदेश के वानपुर जा रही थी। गाड़ी में तीन लोग सवार थे। बारिश के कारण पुल पर तेज बहाव था। अंधेरे में पुल पर कोई सुरक्षा व्यवस्था या बेरिकेड्स नहीं थे। गाड़ी फिसलकर नदी में जा गिरा।

‘सुबह भी इसी रास्ते से निकाली थी गाड़ी’ गाड़ी चला रहे राहुल अहिरवार और एक अन्य व्यक्ति शीशा तोड़कर बाहर निकल आए। तीसरे यात्री कृष्ण विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। राहुल ने बताया कि सुबह भी उन्होंने इसी रास्ते से गाड़ी निकाली थी, तब पुल ठीक था। रात में पुल पर पानी था और कोई चेतावनी संकेत नहीं था।

तखत बेचने आए थे, लौटते समय हुआ हादसा टीआई शैलेन्द्र सक्सेना के अनुसार मृतक का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया जा रहा है। तीनों व्यक्ति उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के वनपुर गांव के रहने वाले थे। वे लवकुशनगर में तखत बेचने आए थे और वापसी के दौरान ये हादसा हुआ।



Source link