छेड़छाड़ से परेशान युवती ने फांसी लगाई, हालत गंभीर: 15 दिन पहले शिकायत वापस ली थी, ड्यूटी से लौटते ही उठाया कदम – Gwalior News

छेड़छाड़ से परेशान युवती ने फांसी लगाई, हालत गंभीर:  15 दिन पहले शिकायत वापस ली थी, ड्यूटी से लौटते ही उठाया कदम – Gwalior News



युवती की हालत बेहद गंभीर है और वह आईसीयू में भर्ती है।

ग्वालियर के गंगा मालनपुर इलाके में एक 22 वर्षीय युवती ने छेड़छाड़ व मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगा ली। घटना के वक्त परिजन घर में मौजूद नहीं थे। बेटी को फंदे पर लटका हुआ देख तत्काल उसे हॉस्पिटल पहुंचाया। युवती की हालत बेहद गंभीर है। उसे बहोड़ापुर स

.

परिजनों के मुताबिक लगातार उसे उसकी ही समाज का एक मनीष नाम का लड़का परेशान कर रहा है। जिसके खिलाफ पुरानी छावनी थाना में शिकायत की थी। पर सामाजिक दबाव के चलते 15 दिन पहले शिकायत वापस ले ली गई। जानकारी के मुताबिक शनिवार को फिर उसी युवक ने उसे परेशान किया तो उसने ड्यूटी से लौटकर यह कदम उठा लिया।

सामजिक दबाव के चलते शिकायत वापस ली

ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र स्थित गंगा मालनपुर निवासी 22 वर्षीय युवती आंगनवाड़ी में जॉब करती है। युवती को उसकी समाज का ही एक मनीष कुशवाह नाम का लड़का परेशान रहा था। काफी समय से वह आते-जाते युवती को छेड़ता था। कमेंट्स करता था। लगातार मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने अपनी मां के साथ पुरानी छावनी थाना पहुंचकर मनीष कुशवाह की शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने आवेदन पर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को थाना बुलाकर पूछताछ की थी। लेकिन आरोपी के घरवालों के साथ-साथ सामाजिक दबाव के चलते युवती ने 15 दिन पहले यह शिकायत वापस लेकर राजीनामा कर लिया था।

ड्यूटी से लौटी, रूम में जाकर लगा ली फांसी ऐसा पता लगा है कि शनिवार शाम वह आंगनवाड़ी से ड्यूटी कर एक रिपोर्ट बनाकर घर लौटी थी। इस दौरान वह डिप्रेशन में थी। घर आते ही सीधे अपने रूम में चली गई। कुछ देर बाद मां उसे बुलाने पहुंची तो बेटी फंदे में लटकता देखा। तत्काल उसके पैर पकड़कर शोर मचाया। परिजनों ने फंदा काटकर उसे हॉस्पिटल पहुंचाया है। बहोड़ापुर थाना स्थित एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। युवती की हालत बेहद नाजुक है। पुलिस ने अस्पताल की सूचना पर शनिवार रात को पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना मामले में पुरानी छावनी थाना प्रभारी क्षमा राजौरिया ने बताया कि, एक युवती ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की है। फिलहाल उसकी हालत बेहद नाजुक है। एक युवक उसे परेशान करता था जिसे खिलाफ उसने शिकायत की थी, लेकिन 15 दिन पहले राजीनामा कर लिया था। अब यह कदम उठाने के पीछे वही युवक है या कोई और बात है। यह जांच की जा रही है।



Source link