किचन शेड नहीं होने के कारण बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन घर से बनाकर लाना पड़ता है।
बुरहानपुर के जनपद पंचायत खकनार की सीईओ वंदना कैथल ने शनिवार को पांच स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने नयाखेड़ा, दूधिया, केरपानी, गोलखेड़ा और गोराड़िया के स्कूलों में मध्यान्ह भोजन वितरण की व्यवस्था देखी।
.
निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत गोलखेड़ा के सचिव अनुपस्थित पाए गए। सीईओ ने कहा कि सोमवार को उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा।
स्कूल की बिल्डिंग जर्जर अवस्था में दूधिया स्थित स्कूल की स्थिति चिंताजनक मिली। स्कूल भवन जर्जर अवस्था में है। मैदान में खरपतवार और जलभराव की समस्या है। स्कूल के गेट के पास भी पानी भरा हुआ है। किचन शेड नहीं होने के कारण बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन घर से बनाकर लाना पड़ता है।
मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जांच की गई जनपद सीईओ ने देर शाम तक क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सभी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जांच की गई।