तालाब में डूबने से 7 साल के बच्चे की मौत: बालाघाट में खेलते समय गिरा; माता-पिता के साथ खेत गया था – Balaghat (Madhya Pradesh) News

तालाब में डूबने से 7 साल के बच्चे की मौत:  बालाघाट में खेलते समय गिरा; माता-पिता के साथ खेत गया था – Balaghat (Madhya Pradesh) News


घटना रविवार शाम परसवाड़ा थाना क्षेत्र के चनई गांव की है।

बालाघाट में एक साल का बच्चा खेत में बने छोटे तालाब में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना रविवार शाम परसवाड़ा थाना क्षेत्र के चनई गांव की है। बच्चे का नाम टिकेश है। वह अपने माता-पिता के साथ खेत गया था। वहां खेलते समय वह लघु तालाब में गिर गया।

.

जब बच्चा दिखाई नहीं दिया तो परिजन ने उसकी तलाश शुरू की। तालाब के पास बच्चे के पैरों के निशान और छाता मिला। इसके बाद तालाब में खोजबीन की गई। रात 8 से 9 बजे के बीच बच्चे का शव तालाब से निकाला गया।

बच्चे का नाम टिकेश था, उसकी उम्र 7 साल थी।

कल होगा बच्चे का पोस्टमॉर्टम

परसवाड़ा थाना प्रभारी मदनलाल इवने ने बताया कि पुलिस ने शव को बरामद कर परसवाड़ा अस्पताल की मर्चुरी में रखवा दिया है। 14 जुलाई को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंपा जाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बच्चे की मौत से परिवार में शोक है।



Source link