धार में 11 करोड़ की लागत से सिविल अस्पताल तैयार: बचा हुआ काम पूरा कर इसी सप्ताह स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया जाएगा भवन – Dhar News

धार में 11 करोड़ की लागत से सिविल अस्पताल तैयार:  बचा हुआ काम पूरा कर इसी सप्ताह स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया जाएगा भवन – Dhar News


धार में नए सिविल अस्पताल 11 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया।

धार जिले की सरदारपुर तहसील में नए सिविल अस्पताल का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है। इस अस्पताल को 11 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। अब केवल मुख्य गेट लगाना, खिड़कियां लगाना और फायर सिस्टम की जांच का काम बाकी हैं। नए अस्पताल के निर्माण को

.

निर्माण कंपनी को निर्देश दिए हैं कि बचा हुआ काम जल्द से जल्द पूरा करें, ताकि नए अस्पताल भवन का जल्द उद्घाटन कराया जा सके।

QuoteImage

इसी सप्ताह काम पूरा कर स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया जाएगा भवन

निर्माण एजेंसी के एसडीओ सुरेश अलावा ने बताया कि मुख्य गेट तैयार हो गया है और 1-2 दिन में उसे लगा दिया जाएगा। इसी सप्ताह में बाकी काम पूरा कर भवन को स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया जाएगा।

पुराने भवन में बारिश के समय छत से टपकता है पानी

नए भवन में सिविल अस्पताल के संचालन से बारिश के मौसम में मरीजों और अस्पताल कर्मचारियों को होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी। फिलहाल अस्पताल 120 साल पुराने भवन में चल रहा है। इस पुराने भवन में बारिश के समय छत से पानी टपकता है और कई बार पानी भर जाने पर छत पर तिरपाल डालकर काम चलाना पड़ता है।

सरदारपुर तहसील आदिवासी इलाकों से घिरी हुई है। यहां आस-पास के गांवों से बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए आते हैं। नए अस्पताल भवन के शुरू होने से गरीब मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल सकेगी। अस्पताल का बाकी बचा काम जल्दी पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद इसका उद्घाटन किया जाएगा।



Source link