नदी किनारे बोरे में मिला युवक का शव: बोरे में मिला 30 वर्षीय युवक का 4 दिन पुराना शव, एफएसएल टीम जांच में जुटी 4 दिन पुराना शव – Sidhi News

नदी किनारे बोरे में मिला युवक का शव:  बोरे में मिला 30 वर्षीय युवक का 4 दिन पुराना शव, एफएसएल टीम जांच में जुटी 4 दिन पुराना शव – Sidhi News



सीधी-सिंगरौली जिले की सीमा पर गोपद नदी किनारे एक बोरे में 30 साल युवक का शव मिला है। रविवार सुबह 7 बजे ताल गांव के पास ग्रामीणों ने बोरे से दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी।

.

भुईमाड़ थाना प्रभारी डी.डी. सिंह ने मृतक की लंबाई लगभग 5 फीट है। युवक ने नीले रंग की स्पोर्ट्स टी-शर्ट पहन रखी थी। शव करीब 4 से 5 दिन पुराना है। घटनास्थल सीधी-सिंगरौली जिले की सीमा पर है। सीमा निर्धारण में करीब 3 घंटे लगे।

सिंगरौली की एफएसएल टीम कर रही जांच

शव सीधी जिले की सीमा से 50 फीट दूर, सिंगरौली जिले की सीमा में मिला। सिंगरौली की एफएसएल टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। पुलिस इसे हत्या का मामला मान रही है। हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस ने लोगों से मदद मांगी है। भुईमाड़ थाना प्रभारी डी.डी. सिंह ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति इस तरह के हुलिए वाला पिछले कुछ दिनों से लापता हो या किसी को कोई जानकारी हो, तो थाना लांघाडोल सिंगरौली से संपर्क करें। संपर्क नंबर 8839603100 है।



Source link