लाश का पोस्टमार्टम नर्मदापुरम जिला अस्पताल में कराया जा रहा है।
नर्मदापुरम के बांद्राभान संगम स्थल पर रविवार सुबह एक 8-10 दिन पुरानी लाश मिली। यह लाश नर्मदा और तवा नदी के संगम की रेत पर पड़ी थी। सूचना मिलते ही पुलिस एसडीआरएफ की मदद से नाव से पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
.
पुलिस के अनुसार, शव करीब 35 वर्षीय युवक का है। टी-शर्ट और अंडरवियर पहना हुआ था, लेकिन शव बुरी तरह सड़ चुका है, जिससे अब तक पहचान नहीं हो पाई है।
एसडीआरएफ ने सुबह 6 बजे किया रेस्क्यू एसआई धर्मेंद्र वर्मा ने बताया कि सुबह 6 बजे सूचना मिली थी कि संगम स्थल की रेत पर लाश पड़ी है। टीम ने एसडीआरएफ की मदद से नाव से पहुंचकर शव को बाहर निकाला।
बहाव में बहकर आने की आशंका पुलिस को आशंका है कि नर्मदा नदी के तेज बहाव में यह लाश कहीं दूर से बहकर आई हो। फिलहाल देहात थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।