.
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा कक्षा 9 से 12वीं तक विद्यार्थियों को प्रदेश के समृद्धशाली इतिहास, परम्परा, ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक केंद्र, कला एवं पर्यटन स्थलों से परिचित कराने के उद्देश्य से पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम चरण में जिला स्तरीय प्रतियोगिता 1 अगस्त को आयोजित होगी। दूसरे चरण में भोपाल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होगी। जिलास्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं अन्य बोर्ड से संबंध विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को 18 जुलाई तक अपना ऑनलाइन पंजीयन मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की वेब साइट पर करना होगा।