पहले दौड़ीं फिर कूदीं और पकड़ा जादुई कैच, राधा यादव तो गजब फील्डर निकलीं

पहले दौड़ीं फिर कूदीं और पकड़ा जादुई कैच, राधा यादव तो गजब फील्डर निकलीं


Last Updated:

IND W vs ENG W 5th T20I: राधा यादव ने एकबार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें मौजूदा भारतीय टीम की सबसे बेहतरीन फील्डर कहा जाता है. इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी-20 में राधा ने हैरतंगेज कैच लपका.

राधा यादव का बेहतरीन कैच

हाइलाइट्स

  • राधा यादव ने बेहतरीन कैच से जीता दिल
  • भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट की घटना
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा कैचिंग वीडियो
IND vs ENG 5th T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन के बर्मिंघम में खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 में राधा यादव ने एक हैरतअंगेज कैच पकड़कर सबको चौंका दिया. इस मैच में भारत की ग्राउंड फील्डिंग कुछ मिली-जुली रही. फील्डिंग तो फिर भी ठीक थी, लेकिन कुछ आसान कैच टपकाए गए, लेकिन राधा यादव इससे अछूती रहीं.

राधा यादव, एक बार फिर मैदान पर बिजली सरीखी तेज थीं. जब मैच अपने निर्णायक मोड़ पर था, उन्होंने एक ऐसा कैच लिया जो साल के सर्वश्रेष्ठ भारतीय कैचों में से एक कहा जाएगा.



Source link