Last Updated:
Indian Army Story: कठिन हालात में भी मेहनत और संकल्प से किसी भी फील्ड में सफलता हासिल की जा सकती है. इसे सही साबित करते हुए पुणे के एक लड़के ने नगर निगम स्कूल से पढ़कर आर्मी में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.
Indian Army Story: कंस्ट्रक्शन मजदूर के बेटे ने आर्मी में पाई नौकरी
कठिनाइयों में भी नहीं टूटा हौसला
प्रशांत (Prashant Jhatal) के पिता कंस्ट्रक्शन मजदूर थे और मां घरेलू कामों से परिवार चलाती थीं. उनका सफर तब शुरू हुआ जब उनका परिवार 15 साल पहले परभणी से पुणे आया. आर्थिक समस्याएं होने के बावजूद उन्होंने पढ़ाई नहीं छोड़ी. शुरू में उनका सपना पुलिस में भर्ती होना था, लेकिन दो बार असफलता मिली. इसके बाद उन्होंने सेना में भर्ती का लक्ष्य बनाया.
मेहनत और मार्गदर्शन से मिली सफलता
प्रशांत की कहानी बनी प्रेरणा
प्रशांत की कहानी यह साबित करती है कि सपने पूरे करने के लिए संसाधन नहीं, बल्कि मेहनत और लगन चाहिए. उनकी यात्रा न केवल उनके लिए, बल्कि हजारों छात्रों के लिए प्रेरणा बन गई है.
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin…और पढ़ें
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin… और पढ़ें