शहर की सड़कों पर गड्ढों को लेकर मची हायतौबा के बीच पीडब्ल्यूडी ने शुक्रवार को 5 इंजीनियरों को सड़कों पर उतारा। इन्हें गड्ढों की गिनती कर रिपोर्ट देने और 20 जुलाई तक मरम्मत का जिम्मा सौंपा गया था। इंजीनियरों ने महज कुछ घंटों में गिनती पूरी कर रिपोर्ट
.
इस रिपोर्ट की हकीकत देखने शनिवार को दैनिक भास्कर के तीन रिपोर्टरों ने इन्हीं 20 में से 15 सड़कों पर जाकर हकीकत देखी। 4 घंटे में भास्कर रिपोर्टरों ने इन सड़कों पर 1516 गड्ढे मिने। मजे की बात ये है कि यह वही सड़कें थीं, जिन्हें पीडब्ल्यूडी की 5 टीमों ने एक दिन पहले देखा था और रिपोर्ट मुख्य सचिव तक भेजी थी। इस बाबत पूछने पर भोपाल सर्किल के चीफ इंजीनियर ने सफाई दी कि पैचवर्क किया जा रहा है, लेकिन लगातार बारिश के कारण यह टिक नहीं रहा है।
6 सड़कों के टेंडर, सभी सीसी बनेंगी इधर, शहर में पीडब्ल्यूडी की 6 सड़कों के टेंडर हो चुके हैं। ये सड़कें सीमेंट कांक्रीट से बनेंगी। इनमें इंदिरा मार्केट से आरकेएमपी, ई-5 अरेरा से हबीबगंज थाना, मंदाकिनी से जेके अस्पताल, डीआईजी से काली परेड करोंद मंडी और भरतनगर केनाल रोड शामिल हैं।
पीडब्ल्यूडी रिपोर्ट के बाद भास्कर के 3 रिपोर्टरों ने देखी सड़कों की हालत
कहीं सड़क ही नहीं, कहीं हर कदम पर पानी भरे गड्ढे
1. अल्पना तिराहा: 50 मीटर में 200 गड्ढे: पेट्रोल पंप से सीसी रोड तक सिर्फ 50 मीटर में करीब 200 गड्ढे हैं। रेलवे स्टेशन की तरफ नाला बनाया जाना था, जिसे सांसद ने पातरा से जोड़ने की बात कही थी। अब तक काम शुरू नहीं हुआ। बारिश होते ही यहां नाले का पानी तिराहे पर ढाई फीट तक भर जाता है। 2. 10 नंबर से 12 नंबर बस स्टॉप: 10 नंबर से 11 नंबर मार्केट होते हुए 12 नंबर तक के रास्ते में 240 गड्ढे मिले। इनमें कई बड़े हैं और सभी में पानी भरा मिला। 3. रानी कमलापति से 7 नंबर तक 5 गड्ढे: निर्माण कार्य के चलते यहां बैरिकेड्स लगे हैं। रास्ते में 5 छोटे-बड़े गड्ढे मिले। 4. सात नंबर से माता मंदिर तक 16 गड्ढे: इस सड़क पर 16 गड्ढे हैं। सड़क चौड़ी है तो गड्ढे दूर-दूर हैं, पर यह खतरनाक हैं। 5. माता मंदिर से प्लेटिनम प्लाजा: 15 गड्ढे न्यू मार्केट जाने वाली इस रोड पर महज 500 मीटर पर ही 15 गड्ढे हो गए हैं। 6. नेहरू नगर से कोपल स्कूल तक 86 गड्ढे: नेहरू नगर से पुलिस लाइन आवासीय परिसर तक सड़क खराब है। यहां शुरुआत से लेकर कोपल स्कूल होकर जाने वाले रास्ते में कुल 86 गड्ढे मिले। 7. भदभदा रोड से डिपो चौराहा: 25 गड्ढे इस सड़क पर कुल 25 गड्ढे पाए गए। 8. जवाहर चौक से डिपो चौराहा: 16 गड्ढे 1.6 किलोमीटर के रास्ते में कुल 16 गड्ढे। 9. रातीबड़ मेन रोड से पीएचसी तक 86 गड्ढे : रातीबड़ मुख्य सड़क से पीएचसी तक 400 मीटर की दूरी में 86 गड्ढे हैं। मरीजों, बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी होती है। यह 3 साल पहले बनी थी। 10. पीएचसी से ओरछा धाम 190 गड्ढे: रातीबड़ पीएचसी से ओरछा धाम परिसर तक के रास्ते में 190 गड्ढे गिने गए। सड़क पर पैचवर्क भी नहीं हो रहा। 11. काली परेड रोड पर 293 गड्ढे,: 1.7 किलोमीटर की दूरी में दोनों लेन पर मिलाकर 293 गड्ढे मिले। गुरुवार रात गड्ढों की गिनती के आदेश के बाद से यहां पैचवर्क शुरू किया गया है। 12. भोपाल टॉकीज से आरिफ नगर : भोपाल टॉकीज से बैरसिया रोड पर आरिफ नगर बस स्टैंड तक 1.8 किलोमीटर में दोनों तरफ 221 गड्ढे पाए गए। यहां मेट्रो का काम भी चल रहा है। 13. नादरा से छोला रोड पर 63 गड्ढे: गणेश मंदिर तक 1.6 किलोमीटर के दायरे में 63 गड्ढे हो गए हैं। पैचवर्क भी नहीं हुआ। 14. भारत टॉकीज- शाकिर अली अस्पताल यहां सड़क गायब है। एक तरफ सीसी रोड बन गई है, दूसरी तरफ बेस का काम चल रहा है। अगले सात दिन में शेष भाग की सड़क भी तैयार होने की बात कही जा रही है। ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित है। 15. 10 नंबर मार्केट से ई-5 अरेरा कॉलोनी चारों तरफ छोटे, बड़े और बहुत बड़े कुल 60 गड्ढे हैं। इसका टेंडर हो चुका है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि ठेकेदार से पैचवर्क कराया जाएगा।
गारंटी वाली सड़कों के मेंटेनेंस के आदेश जारी
लोक निर्माण विभाग ने शनिवार को रोड डवलपमेंट कार्पोरेशन और लोक निर्माण विभाग की गारंटी पीरियड वाली सड़कों को लेकर एक आदेश जारी किया। इसमें सभी चीफ इंजीनियरों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्रों की सभी निर्माणाधीन, मेंटनेंस और गारंटी पीरियड वाली सड़कों का निरीक्षण करें। रिपोर्ट बनाएं और 2 दिन में जरूरत के हिसाब से काम शुरू करें। खासकर परफार्मेंस गारंटी वाली सड़कों के टूटे हुए हिस्सों पर ठेकेदार से मरम्मत करवाने के लिए निर्देश दिए हैं।
हमारी जो भी सड़कें गारंटी पीरियड में हैं, उनके ठेकेदारों से मरम्मत कराई जा रही है। छह सड़कों के टेंडर हो गए हैं। बारिश के बाद काम शुरू होगा। लेकिन, उन पर पैचवर्क अभी करा दिया जाएगा। -संजय मस्के, चीफ इंजीनियर भोपाल सर्किल