बस के आगे बेबस: त्रिवेणी ब्रिज पर बस ने ऑटो को टक्कर मारी, दो की मौत – Ujjain News

बस के आगे बेबस:  त्रिवेणी ब्रिज पर बस ने ऑटो को टक्कर मारी, दो की मौत – Ujjain News



इंदौर-उज्जैन रोड पर तेज रफ्तार से दौड़ती बसों पर अंकुश नहीं होने के कारण शनिवार को एक और बड़ा हादसा हो गया। उज्जैन से इंदौर जा रही एक तेज रफ्तार बस के चालक ने ओवरटेक करने के प्रयास में एक ऑटो रिक्शा को रौंद दिया। इससे ऑटो रिक्शा चालक दो युवकों की मौ

.

नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया शनिवार सुबह रॉयल ट्रेवल्स की बस क्रमांक जीजे 02 डब्ल्यू 1032 के चालक ने शनि मंदिर के पास त्रिवेणी ब्रिज पर ओवरटेक करते हुए सामने से आ रहे एक ऑटो रिक्शा को रौंद दिया। बस उज्जैन से इंदौर की ओर जा रही थी। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि लगभग चार से पांच मीटर तक बस चालक ऑटो रिक्शा को घसीटते हुए ले गया। जिससे ऑटो

रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ऑटो रिक्शा में सवार चालक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ऑटो रिक्शा के नंबर, दस्तावेज आैर मोबाइल के आधार पर मृतकों की पहचान 27 वर्षीय भूपेंद्र पिता दिनेश थापा (नेपाली) निवासी केसरबाग कॉलोनी पंवासा और 42 वर्षीय भेरूसिंह पिता छगनलाल सोलंकी निवासी बखतगढ़, बदनावर के रूप में हुई। ऑटो रिक्शा का चालक भूपेंद्र थापा था। हादसे के बाद बस में बैठे यात्री भी घबरा गए और तत्काल बस से उतर गए।

घटना के बाद त्रिवेणी ब्रिज सहित इंदौर-उज्जैन रोड पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर नानाखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जाम की वजह से एंबुलेंस को भी घटनास्थल तक पहुंचने के लिए 40 मिनट तक मशक्कत करना पड़ी। इस दौरान सड़क पर ही दोनों मृतकों के शव पड़े रहे। कुछ स्कूल बसें भी जाम में फंस गई। पुलिस ने आम लोगों की मदद से जाम खुलवाया और एंबुलेंस को घटनास्थल तक पहुंचाया गया। इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।

बस जर्जर, दस्तावेजों की जांच शुरू की

इंदौर-उज्जैन रोड पर कई जर्जर बसों का भी संचालन किया जा रहा है, जिसकी वजह से हादसे होते हैं। शनिवार सुबह जिस रॉयल बस से दुर्घटना हुई, वह जर्जर है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। नानाखेड़ा थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया बस के फिटनेस सहित दस्तावेजों के संबंध में जांच शुरू की है। चालक की भी तलाश की जा रही है। ऑटो रिक्शा का चालक भूपेंद्र थापा था। जबकि भेरूसिंह उसका साथी बताया जा रहा है। भूपेंद्र और भेरूसिंह शनिवार सुबह इंदौर-उज्जैन रोड पर क्यों गए, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।



Source link