बहुत शानदार ड्रामा था …भारत के खिलाफ पूर्व इंग्लिश कप्तान ने उगला जगह

बहुत शानदार ड्रामा था …भारत के खिलाफ पूर्व इंग्लिश कप्तान ने उगला जगह


Last Updated:

Michael Vaughan on Zak Crawley : पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने अपनी टीम के ओपनर जैस क्रॉली के तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन आखिर में समय बर्बाद करने को अच्छी रणनीति बताया.

शुभमन गिल की जैक क्रॉली के साथ हुई बहस

लंदन. भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले के तीसरे दिन जमकर बवाल हुला. मेजबान टीम के ओपनर जैक क्रॉली आखिरी ओवर में समय बर्बाद कर रहे थे जिस पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल का माथा गरम हो गया. उन्होंने ना सिर्फ उनको चिढ़ाया बल्कि इसको लेकर जोरदार बहस भी की. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपनी टीम के ओपनर का इस मामले में साथ दिया.

वॉन का मानना है कि तीसरे दिन के आखिर में जैक क्रॉली की समय बर्बाद करने की रणनीति उनके द्वारा अब तक देखी गई सबसे बेहतरीन रणनीति थी. उन्होंने कहा कि भारत शिकायत नहीं कर सकता क्योंकि मेहमान टीम ने भी दूसरे दिन यही तरीका अपनाया था. तीसरे दिन के खेल के अंत में उस समय गुस्सा भड़क गया जब इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज क्रॉली की समय बर्बाद करने की रणनीति के बाद भारत एक और ओवर नहीं फेंक पाया. इस बात को लेकर कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में मेहमान टीम ने तीखी प्रतिक्रिया दी.

भारत के 387 रन पर आउट होने के बाद मेहमान टीम के पास तीसरे दिन के आखिरी सेशन में दो ओवर फेंकने का समय था. क्रॉली के चोट का बहाना बनाने और जसप्रीत बुमराह के ओवर के दौरान तीन बार गेंद खेलने से पीछे हट जाने की रणनीति के कारण देरी हुई.

भारत को इससे सिर्फ एक ओवर फेंकने का मौका मिला जिससे मेहमान टीम नाराज हो गई क्योंकि इंग्लैंड ने तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के दो रन बनाए. वॉन ने ‘बीबीसी’ के टेस्ट मैच स्पेशल पॉडकास्ट में कहा, ‘‘यह समय की बर्बादी का अब तक का सबसे अच्छा तरीका है. भारत शिकायत नहीं कर सकता क्योंकि कल गिल की पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. केएल राहुल मैदान से बाहर थे और वह पारी की शुरुआत नहीं कर पाते.’’

वॉन ने कहा कि यह दोनों टीमों के लिए एक जैसा मामला है. उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी टीम शिकायत नहीं कर सकती लेकिन क्या शानदार ड्रामा था और क्या शानदार दिन था. हमें चौथे और पांचवें दिन का खेल देखना है जो शानदार होगा.’’

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

बहुत शानदार ड्रामा था …भारत के खिलाफ पूर्व इंग्लिश कप्तान ने उगला जगह



Source link