बांग्लादेशी अंपायर की खुली पोल, आकाशदीप को दो बार दिया गलत आउट, DRS ने खोला राज तो होना पड़ा शर्मिंदा

बांग्लादेशी अंपायर की खुली पोल, आकाशदीप को दो बार दिया गलत आउट, DRS ने खोला राज तो होना पड़ा शर्मिंदा


IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच जारी है. लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को बांग्लादेशी अंपायर शर्फुद्दौला के खराब अंपायरिंग फैसलों की पोल खुल गई. बता दें कि अतीत में भी कुछ ऐसे मौके रहे हैं जब शर्फुद्दौला के खराब अंपायरिंग फैसलों के कारण टीम इंडिया के खिलाड़ियों को नुकसान झेलना पड़ा है. शनिवार को लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन बांग्लादेशी अंपायर शर्फुद्दौला ने दो बार भारतीय क्रिकेटर आकाशदीप को LBW आउट करार दिया, लेकिन दोनों ही बार उनका फैसला गलत साबित हुआ.

बांग्लादेशी अंपायर की खुली पोल

यह घटना भारत की पहली पारी के दौरान 114वें ओवर की है जब आकाशदीप को बांग्लादेशी अंपायर शर्फुद्दौला ने दो बार LBW आउट दे दिया था, लेकिन जब भारतीय क्रिकेटर ने DRS का सहारा लिया तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. पहली घटना 114वें ओवर की दूसरी गेंद पर हुई जब क्रिस वोक्स की इनस्विंग बॉल आकाशदीप के फ्रंट पैड पर जा लगी. शर्फुद्दौला ने आकाशदीप को LBW आउट दे दिया, लेकिन इस भारतीय क्रिकेटर ने तुरंत ही DRS ले लिया. रिप्ले में पता चला कि गेंद स्टंप्स को मिस कर रही थी, इसलिए शर्फुद्दौला को अपना फैसला बदलना पड़ा.

आकाशदीप को दो बार दिया गलत आउट

एक बार फिर इसी ओवर में क्रिस वोक्स की पांचवीं गेंद आकाशदीप के पैड पर जा लगी. शर्फुद्दौला ने एक बार फिर उंगली उठा दी और आकाशदीप को LBW आउट दे दिया. आकाशदीप ने एक बार फिर DRS का सहारा लिया. DRS ने फिर शर्फुद्दौला की पोल खोल दी. रिप्ले में पता चला कि गेंद स्टंप्स को मिस कर रही थी, इसलिए शर्फुद्दौला को फिर से दूसरी बार अपना फैसला बदलना पड़ा. शर्फुद्दौला को दुनिया के सामने शर्मिंदा होना पड़ा है. भारत के पास DRS था इसलिए आकाशदीप 2 बार बच गए और अंपायर की असलियत दुनिया के सामने उजागर हो गई. शर्फुद्दौला को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है.

भारत 387 रनों पर ऑल आउट

इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में टीम इंडिया 387 रन पर ऑल आउट हो गई. भारत का यह स्कोर इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर के बिल्कुल बराबर था. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा सिर्फ नौवां मौका था. लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए थे. भारतीय टीम की पहली पारी भी 387 रन पर ही समाप्त हुई. भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने 72 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, तीसरे दिन की समाप्ति के समय इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए दूसरी पारी में 2 रन बनाए.





Source link