बालाघाट में आजाद अध्यापक संघ ने रविवार को रैली निकालकर अपनी प्रमुख मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
.
जिलाध्यक्ष आशीष बिसेन के अनुसार, पहली मांग स्कूलों में शिक्षकों की ई-अटेंडेंस व्यवस्था को समाप्त करने की है। दूरस्थ क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या के कारण अटेंडेंस नहीं लग पाती है। मोबाइल खराब होने पर भी यही स्थिति बनती है। इससे उपस्थित शिक्षक भी अनुपस्थित दर्ज हो जाते हैं।
प्राचार्य के मोबाइल से ई-अटेंडेंस की जाए
बिसेन ने इस समस्या का समाधान सुझाया है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में या तो बायोमेट्रिक लगाया जाए या प्राचार्य के मोबाइल से ई-अटेंडेंस ली जाए।
अध्यापक संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी
दूसरी मांग वरिष्ठता को नियुक्ति दिनांक से गिने जाने की है। आईएफएमआईएस पोर्टल में 1 जुलाई 2018 से पहले की सेवा अवधि को शून्य कर दिया गया है। इससे शिक्षकों को ग्रेज्युटी में आर्थिक नुकसान हो रहा है। यूनाइटेड पेंशन स्कीम में भी समस्या आएगी।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में टीचर्स मौजूद रहे।
अन्य विभागों के कर्मचारियों को नियुक्ति दिनांक से पेंशन मिलेगी। लेकिन शिक्षकों की सेवा अवधि 1 जुलाई 2018 से मानी जाएगी। अध्यापक संघ ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया तो वे आंदोलन करेंगे।