यूरोप के बुल्गारिया में हुए कूडो वर्ल्ड कप-2025 में सागर के खिलाड़ी सोहेल खान ने रजत पदक जीतकर देश और मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया। फाइनल में वे मामूली अंतर से फ्रांस के खिलाड़ी से हार गए, वरना भारत को गोल्ड मेडल मिल सकता था।
.
प्रतियोगिता में -250 पी पुरुष वर्ग में सोहेल खान ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल तक जगह बनाई। वर्ल्ड कप में 50 से ज्यादा देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
मप्र से 8 खिलाड़ी, सागर से 4 शामिल भारत की कूडो टीम में मध्यप्रदेश से 8 खिलाड़ी शामिल थे, जिनमें सागर जिले से 4 खिलाड़ी- मो. सोहेल खान, उत्कर्ष पटेल, आर्यन सिंह और वैष्णवी सिंह थे। उनके सागर लौटने पर रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत में कूडो एसोसिएशन ऑफ एमपी के अध्यक्ष और कोच डॉ. मोहम्मद ऐजाज खान समेत अन्य पदाधिकारी और खिलाड़ी मौजूद रहे।
सोहेल इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, वैष्णवी बनीं टैक्स असिस्टेंट कोच डॉ. ऐजाज खान ने बताया कि कूडो को भारत सरकार के खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है। इससे खिलाड़ियों को खेल कोटा के तहत केंद्रीय नौकरियों में आरक्षण मिलता है। सोहेल खान इस समय मुंबई में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर हैं। वहीं वैष्णवी सिंह का चयन जीएसटी, हैदराबाद में टैक्स असिस्टेंट के पद पर हुआ है।
पहले भी चमक चुके हैं सोहेल
- 2017 में जूनियर वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल
- अक्षय कुमार इंटरनेशनल टूर्नामेंट में 4 बार स्वर्ण विजेता
- 2023 टोक्यो वर्ल्ड चैंपियनशिप में क्वार्टर फाइनलिस्ट
गर्व है कि भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा सोहेल ने कहा, “विश्व स्तर पर टॉप फाइटर्स के साथ मुकाबला करना मेरे लिए गर्व की बात है। मेरा सपना देश के लिए गोल्ड लाना है और मैं इसके लिए और मेहनत करूंगा।”