दूसरी लड़की से बात करने के सवाल पर नाराज हुए बॉयफ्रेंड पुनीत गंगोर ने ना सिर्फ गाली गलौज की, बल्कि छात्रा दीपिका की बेल्ट और मुक्कों से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, युवती को घटना के बारे में बहन रवीना को बताना भी भारी पड़ गया। आरोपी रवीना के घर पहुंच गया
.
घटना भंवरकुआ थाना क्षेत्र की है। बड़ोदरा की यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही दीपिका अपने बॉयफ्रेंड से मिलने शनिवार को खंडवा नाका क्षेत्र में आई थी। युवती ने पुलिस को बताया कि जब वह पुनीत के पास पहुंची तो वह किसी अन्य लड़की से बात कर रहा था। युवती ने पूछा कि किस लड़की से बात कर रहे हो, तो पुनीत भड़क गया और गालीगलौज करने लगा। युवती ने इसका विरोध किया, तो पुनीत ने बेल्ट निकाल लिया और पिटाई कर दी। उसने मुक्कों से भी युवती को मारा।
युवती की बहन से भी की झूमाझटकी
जैसे-तैसे भागी युवती ने पूरी घटना अपनी बहन रवीना को बताई। यह बात पुनीत को नागवार गुजरी और वह सीधे रवीना के घर पहुंच गया। उसने घर में घुसकर झूमाझटकी है। युवतियों ने घटना की जानकारी परिवार को दी। इसके बाद युवती थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।
बाथरूम में झांक रहा था पड़ोसी युवक
भंवरकुआ थाना पुलिस ने बताया कि एक छात्रा ने पड़ोसी युवक रवि शुक्ला पर छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया है। उसने बताया कि वह कॉलेज जाने से पहले नहाने बाथरूम गई थी, तब रोशनदान पर उसकी नजर पड़ी, जहां से कोई झांक रहा था। शंका होने पर उसने शोर मचाया और बाहर आई, तो देखा कि पड़ोस में रहने वाला रवि था। छात्रा ने परिजनों की घटना की जानकारी दी। इसके बाद थाने पहुंचकर रवि के खिलाफ मामला दर्ज कराया।