भिंड में कलेक्टर की मौजूदगी में हटाए गए कब्जे: घासमंडी से गौरी तालाब गणेश मंदिर तक डेढ़ घंटे चली कार्रवाई – Bhind News

भिंड में कलेक्टर की मौजूदगी में हटाए गए कब्जे:  घासमंडी से गौरी तालाब गणेश मंदिर तक डेढ़ घंटे चली कार्रवाई – Bhind News


भिंड शहर में रविवार को जिला प्रशासन ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की मौजूदगी में घासमंडी से लेकर गौरी तालाब गणेश मंदिर तक नाले और सड़कों पर किए गए अस्थाई कब्जों को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान दुकानदारों ने अपने-अपने सामान

.

रविवार दोपहर भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव नगर पालिका सीएमओ यशवंत वर्मा के साथ गौरी तालाब क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने देखा कि नाले पर कई अस्थाई दुकानें और टीन शेड लगाकर कब्जा किया गया है।

नाले की सफाई न होने के कारण हर साल बारिश में जलभराव की समस्या बनी रहती है।

स्थिति को देखते हुए कलेक्टर ने तत्काल नगर पालिका के मदाखलत दस्ते को बुलाकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। प्रशासनिक कार्रवाई की जानकारी मिलते ही दुकानदारों ने खुद ही अपना सामान हटाना शुरू कर दिया।

इस दौरान जेसीबी मशीन से कई दुकानों के टीन शेड हटवाए गए। कार्रवाई के दौरान दो मकानों के छज्जे भी नाले के ऊपर बने मिले। कलेक्टर ने इन्हें भी तत्काल तुड़वाने के निर्देश दिए।

अतिक्रमण हटाते हुए कलेक्टर समेत अन्य प्रशासनिक बल मौजूदरहा।

लोगों ने खुद तोड़े मकान के छज्जे मकान मालिकों ने प्रशासन को आश्वासन दिया और खुद ही छज्जे तोड़ने का काम शुरू कर दिया। करीब डेढ़ घंटे तक चली इस कार्रवाई में नगर पालिका की टीम, मदाखलत दस्ता और भारी पुलिस बल मौजूद रहा। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि शहर में जलभराव की समस्या खत्म करने के लिए ऐसे अतिक्रमण हटाने का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

अतिक्रमण के दौरान लोग मौजूद रहे।

अतिक्रमण के दौरान लोग मौजूद रहे।



Source link