मऊगंज में चोरी की बाइक तालाब में मिली: एक दिन पहले घर के बाहर से गायब हुई थी, ग्रामीण बोले- स्टार्ट नहीं होने पर फेंका होगा – Mauganj News

मऊगंज में चोरी की बाइक तालाब में मिली:  एक दिन पहले घर के बाहर से गायब हुई थी, ग्रामीण बोले- स्टार्ट नहीं होने पर फेंका होगा – Mauganj News


घटना सरैहा ग्राम पंचायत के छुहिया गांव की है।

मऊगंज जनपद की सरैहा ग्राम पंचायत के छुहिया गांव में एक शख्स की बाइक चोरी हो गई थी। रविवार रात को बाइक गांव के तालाब में मिली।

.

गाड़ी मालिक रामजी उर्फ टिंकू गुप्ता ने बताया कि 12 जुलाई की रात मैंने अपनी बाइक घर के सामने खड़ी की थी। एक घंटे बाद जब मैं बाहर आया तो बाइक गायब थी। ग्रामीणों के साथ बाइक को खोजा लेकिन कहीं नहीं मिली।

तालाब में डूबी मिली बाइक

अगले दिन यानी 13 जुलाई की रात 8:30 बजे घर के पास स्थित तालाब में बाइक डूबी मिली है। ग्राम पंचायत सरपंच सुरेश गुप्ता को सूचना दे दी है। ग्रामीणों की मदद से बाइक को तालाब से निकाला गया है।

बाइक हीरो कंपनी की एच एफ डीलक्स है। इसे तालाब से बाहर निकाला गया है।

लोग बोले- चोरों ने स्टार्ट न होने पर उसे तालाब में फेंका

स्थानीय लोगों का कहना है कि चोर बाइक को ले जाना चाहते थे। बाइक स्टार्ट न होने पर उसे तालाब में फेंक दिया। आशंका है कि इस वारदात में कोई स्थानीय युवक शामिल हो सकता है। ग्रामीणों ने पुलिस से जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।



Source link