मऊगंज अस्पताल के पास वार्ड नंबर 3 में रहने वाली रतनगवां की महिला सरपंच मोलिया साकेत के कमरे में रात करीब 1:30 बजे चोरी हो गई। बदमाश डेढ़ लाख रुपए का माल ले गए।
.
चोर दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे। उन्होंने अलमारी से 40 हजार रुपए नकद, सोने की बालियां और 5 जोड़ी चांदी की पायल निकाल लीं। इसके अलावा 16 मनचली, मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान भी ले गए।
घटना के समय सरपंच अपनी नातिन के साथ कमरे में सो रही थीं। उनकी बेटी प्रीति साकेत अस्पताल में सफाईकर्मी हैं। ड्यूटी पर थी। चोरों ने सोती हुई नातिन के पैर से चांदी की पायलें भी उतार लीं।
मोलिया साकेत की नींद खुली तो उन्होंने एक चोर का हाथ पकड़ने की कोशिश की। चोर ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और उनके कान से झुमका खींच लिया। इससे उनके कान में चोट आई।
बेटी प्रीति साकेत की शिकायत पर मऊगंज थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने रविवार शाम मौके का निरीक्षण किया। पुलिस घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है। पीड़िता और उनकी मां ने चोरों की गिरफ्तारी और माल की बरामदगी की मांग की है।
