मप्र के महापौरों ने की सुरक्षा गार्ड-वित्तीय अधिकारों की मांग: छिंदवाड़ा में हुई महापौर परिषद की बैठक; माधुरी पटेल ने की अध्यक्षता, जल्द सीएम से मिलेंगे – Burhanpur (MP) News

मप्र के महापौरों ने की सुरक्षा गार्ड-वित्तीय अधिकारों की मांग:  छिंदवाड़ा में हुई महापौर परिषद की बैठक; माधुरी पटेल ने की अध्यक्षता, जल्द सीएम से मिलेंगे – Burhanpur (MP) News


बुरहानपुर महापौर माधुरी पटेल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं।

छिंदवाड़ा में अखिल भारतीय महापौर परिषद की मध्यप्रदेश इकाई की तीसरी बैठक हुई। इसमें प्रदेश के सभी महापौर शामिल हुए। इस दौरान बुरहानपुर की महापौर माधुरी अतुल पटेल मुख्य अतिथि रहीं। वे अखिल भारतीय महापौर परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।

.

बैठक की अध्यक्षता मध्यप्रदेश महापौर राज्य परिषद के अध्यक्ष और इंदौर के महापौर पुष्य मित्र भार्गव ने की। छिंदवाड़ा नगर निगम के महापौर विक्रम सिंह अहके ने बैठक का आयोजन किया। इस दौरान महापौरों ने अपनी प्रमुख मांगों को रखा।

सुरक्षा गार्ड और अन्य सुविधाओं की मांग

उन्होंने कहा कि उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा मिलने के बाद भी उचित प्रोटोकॉल नहीं मिल रहा। इस दौरान सुरक्षा गार्ड और अन्य सुविधाओं की मांग की गई। साथ ही वित्तीय अधिकारों की भी मांग की। मध्यप्रदेश नगर पालिका निगम वित्त और लेखा नियम 2018 के नियम 11 के तहत यह अधिकार देने की बात कही।

छिंदवाड़ा में अखिल भारतीय महापौर परिषद की मध्यप्रदेश इकाई की तीसरी बैठक हुई।

महापौरों ने लीज नामांतरण का अधिकार मांगा। उनका कहना है कि इससे शहर के विकास में पारदर्शिता आएगी। नजूल की जमीन के उपयोग के संबंध में भी अधिकार मांगे गए। चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि बढ़ाने की मांग भी रखी गई।

यह रहे मौजूद

बैठक में भोपाल से मालती राय, कटनी से प्रीति सूरी, सागर से संगीता तिवारी, उज्जैन से मुकेश तटवाल, सतना से योगेश ताम्रकार, मुरैना से शारदा सोलंकी और खंडवा से अमृता यादव सहित अन्य शहरों के महापौर मौजूद थे। सभी मांगों को लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलने का निर्णय लिया गया।



Source link