Last Updated:
मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने GLS AMG लाइन लॉन्च की है, जिसकी कीमत 1.40 करोड़ रुपये से शुरू होती है. यह SUV स्पोर्टी डिज़ाइन और पेट्रोल-डीजल ऑप्शंस के साथ आती है.
हाइलाइट्स
- मर्सिडीज-बेंज ने GLS AMG लाइन लॉन्च की.
- GLS AMG लाइन की कीमत 1.40 करोड़ रुपये.
- SUV पेट्रोल और डीजल ऑप्शंस में उपलब्ध.
मर्सिडीज-AMG से इंस्पायर्ड डिज़ाइन
नई GLS AMG लाइन में मर्सिडीज-AMG से इंस्पायर्ड डिज़ाइन है, जो फुल-साइज़ SUV सेगमेंट में स्पोर्टी फ्लेयर जोड़ता है. डिज़ाइन चेंजेज में बोल्ड AMG फ्रंट एप्रन, स्पेशल एयर इंटेक्स, फ्लेयर्ड विंग पैनल्स और रियर पर डिफ्यूज़र-लुक इंसर्ट्स शामिल हैं. ब्रेक सिस्टम में फ्रंट एक्सल पर बड़े पर्फोरेटेड ब्रेक डिस्क और “मर्सिडीज-बेंज” लेटरिंग वाले ब्रेक कैलिपर्स हैं.
स्पेसिफिकेशंस | GLS 450 AMG लाइन | GLS 450d AMG लाइन |
---|---|---|
इंजन | इनलाइन 6-सिलेंडर पेट्रोल | इनलाइन 6-सिलेंडर डीजल |
डिस्प्लेसमेंट | 2999 cc | 2989 cc |
पावर | 375 bhp | 362 bhp |
टॉर्क | 500 Nm | 750 Nm |
टॉप स्पीड | 250 kmph | 250 kmph |
0–100 kmph | 6.1 सेकेंड | 6.1 सेकेंड |
AMG नाइट पैकेज GLS AMG लाइन को एक बोल्ड विजुअल आइडेंटिटी देता है, जो इसके स्पोर्टी कैरेक्टर को स्ट्राइकिंग ब्लैक-आउट डिज़ाइन एलिमेंट्स के साथ बढ़ाता है. प्रमुख हाइलाइट्स में ग्लॉस ब्लैक एक्सटीरियर मिरर हाउसिंग्स, डार्क शोल्डर और विंडो लाइन ट्रिम स्ट्रिप्स, और एलीगेंट मैट ब्लैक रूफ रेल्स शामिल हैं, जो SUV की रोड प्रेजेंस को बढ़ाते हैं. सिग्नेचर 21-इंच AMG लाइट-अलॉय व्हील्स इसकी अग्रेसिव स्टांस को और बढ़ाते हैं.
मल्टीफंक्शन स्पोर्ट स्टीयरिंग व्हील
मल्टीफंक्शन स्पोर्ट स्टीयरिंग व्हील नप्पा लेदर में फिनिश किया गया है, जिसमें स्लीक ब्लैक कलर और मैचिंग ब्लैक टॉपस्टिचिंग के साथ एक 3-ट्विन-स्पोक डिज़ाइन है. इसका फ्लैट बॉटम सेक्शन हैंडल एरिया में बेहतर ग्रिप के लिए पर्फोरेटेड है, और यह डायनामिक ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए इंट्यूटिव टच कंट्रोल पैनल्स और गियरशिफ्ट पैडल्स के साथ आता है.
पेट्रोल और डीजल ऑप्शंस
GLS AMG लाइन पेट्रोल और डीजल ऑप्शंस में उपलब्ध है, जो 9G-TRONIC ट्रांसमिशन के साथ दो इनलाइन 6-सिलेंडर इंजनों के साथ शानदार परफॉर्मेंस देते हैं. दोनों वेरिएंट 250 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देते हैं और 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 6.1 सेकंड में पकड़ते हैं, जो टॉर्क और ऑल-व्हील-ड्राइव 4MATIC सिस्टम्स के कारण संभव है.