मां के सामने कार से बेटे को कुचलने का CCTV-फुटेज: मृतक पर 15, आरोपी पिता-पुत्र पर तीन केस दर्ज, दोनों आरोपी गिरफ्तार – Damoh News

मां के सामने कार से बेटे को कुचलने का CCTV-फुटेज:  मृतक पर 15, आरोपी पिता-पुत्र पर तीन केस दर्ज, दोनों आरोपी गिरफ्तार – Damoh News


दमोह के पठानी मोहल्ला में राकेश रैकवार नाम के युवक की कार से कुचलकर हत्या करने वाले आरोपी अकील खान और उसके पिता आरोपी नासिर खान को गिरफ्तार करने के बाद रविवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। वहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटे

.

शनिवार शाम हत्या के आरोपी अकील के पिता आरोपी नासिर खान से राकेश रैकवार का किसी बात पर विवाद हुआ था। इसके बाद आरोपी पिता के कहने पर उसके बेटे अकील ने राकेश के ऊपर कार चढ़ा दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस मामले की प्रत्यक्ष दर्शी मृतक राकेश की मां खिलौना बाई थी। उन्होंने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया और उनकी गिरफ्तारी की।

पुलिस ने रविवार को आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।

सीएसपी बोले- जहां भी अतिक्रमण होगा, तोड़ेंगे

सीएसपी एचआर पांडे के मुताबिक, मृतक और आरोपी दोनों ही अपराधी प्रवृत्ति के हैं। मृतक राकेश पर मारपीट से जुड़े करीब 15 मामले दर्ज हैं, वहीं आरोपी नासिर खान पर एक और उसके बेटे अकील खान पर दो आपराधिक मामले दर्ज हैं।

सीएसपी के मुताबिक, आरोपी पर आरोप है कि उसने मंदिर के पास अतिक्रमण कर रखा है। इसे लेकर हिंदू संगठन और रैकवार समाज ने ज्ञापन दिया था। इस मामले की जांच राजस्व विभाग कर रहा है। जहां भी अतिक्रमण होगा, उसे तोड़ दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें…

मां के सामने कार से कुचलकर बेटे की हत्या:दमोह में गाड़ी रिवर्स कर बार-बार ऊपर चढ़ाई; बाइक से मां को अस्पताल ले जा रहा था

मोह में छोटे से विवाद को लेकर कार से कुचलकर एक युवक की हत्या कर दी गई।

मोह में छोटे से विवाद को लेकर कार से कुचलकर एक युवक की हत्या कर दी गई।

दमोह के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पठानी मोहल्ले में शुक्रवार रात एक युवक की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी भाग निकला। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल कार (MP20 CF 4322) जब्त कर ली है और आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक की पहचान राकेश रैकवार (40) के रूप में हुई है। पूरी खबर पढ़ें…



Source link