.
चिचोली थाने के सौतखेड़ा गांव में एक युवती ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा। सौतखेड़ा गांव में शिवरती कुड़पे (22) ने दिव्यांगता से परेशान होकर शुक्रवार रात कीटनाशक पी लिया। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली लेकर पहुंचे।
जहां उसकी हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दिव्यांग होने से वह लंबे समय से परेशान थी। मानसिक तनाव में आकर उसने कीटनाशक पी लिया।