‘ये तमाशा है, मैं होता तो…’ गिल-क्रॉली की भिड़ंत पर क्या बोले रवि शास्त्री

‘ये तमाशा है, मैं होता तो…’ गिल-क्रॉली की भिड़ंत पर क्या बोले रवि शास्त्री


Last Updated:

पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि शनिवार 12 जुलाई को लॉर्ड्स में दिन के खेल के आखिरी ओवर में जो भी हुआ, वह सब जायज है और दर्शक यही चाहते हैं.

गिल-क्रॉली की भिड़ंत पर भड़के रवि शास्त्री.

नई दिल्ली. पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि शनिवार 12 जुलाई को लॉर्ड्स में दिन के खेल के आखिरी ओवर में जो भी हुआ, वह सब जायज है और दर्शक यही चाहते हैं. भारतीय कप्तान शुभमन गिल को खेल के आखिरी ओवर में इंग्लैंड के ओपनर ज़क क्रॉली के साथ भिड़ते हुए देखा गया, जब क्रॉली ने दो बार गेंदबाजी के लिए तैयार जसप्रीत बुमराह को रोक दिया.

शास्त्री ने इंग्लैंड कैंप पर गिल पर तंज कसने के लिए पलटवार किया और कहा कि अगर वह गिल की जगह होते तो वही करते. शास्त्री ने स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, “अगर मैं भारतीय टीम में होता तो मैं भी वही करता. हम इसे तमाशा कहते हैं. यह सब जायज है, और आप यही चाहते हैं. आप सिर्फ ‘गुड मॉर्निंग…गुड इवनिंग’ कहकर घर नहीं जा सकते.”

दोस्त की बहन से हुआ प्यार, 7 साल किया डेट, फिर रचाई शादी, भारतीय क्रिकेटर की लव स्टोरी

इस बीच केएल राहुल ने प्रतिष्ठित लॉर्ड्स में अपना दूसरा शतक बनाया, इससे पहले भारत ने तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी के 387 रन के स्कोर की बराबरी की. केएल राहुल ने (177 गेंदों पर 100 रन) के अलावा, रवींद्र जडेजा (131 गेंदों पर 72 रन) और उप-कप्तान ऋषभ पंत (112 गेंदों पर 74 रन) ने भारत की पहली पारी के स्कोर को बढ़ाया. भारत के लिए आखिरी बार बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि पिच पर कुछ गेंदें उछल रही हैं और कुछ टर्न भी मिल रहा है.

तीसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी के एकमात्र ओवर की चौथी गेंद पर क्रॉली ने बुमराह की गेंद पर ऐसा दिखाया कि उन्हें उंगली में चोट लग गई है. जिसके बाद शुभमन गिल इनसे भिड़ते हुए नजर आए. इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच टिम साउथी ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “दोनों पक्षों को अंत में उत्साहित देखना हमेशा रोमांचक होता है. मुझे नहीं पता कि वे किस बारे में शिकायत कर रहे थे.”

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

‘ये तमाशा है, मैं होता तो…’ गिल-क्रॉली की भिड़ंत पर क्या बोले रवि शास्त्री



Source link