राधिका का इंस्टाग्राम अकाउंट पहली बार सामने आया: 6 पोस्ट, प्राइवेट भी किया; बायो में स्पेनिश कहावत- सबकुछ किसी कारण से होता है – gurugram News

राधिका का इंस्टाग्राम अकाउंट पहली बार सामने आया:  6 पोस्ट, प्राइवेट भी किया; बायो में स्पेनिश कहावत- सबकुछ किसी कारण से होता है – gurugram News


राधिका यादव के इंस्टाग्राम अकाउंट का खुलासा उसकी फ्रेंड हिमांशिका राजपूत के इंस्टाग्राम अकाउंट से हुआ।

गुरुग्राम की टेनिस प्लेयर राधिका यादव का इंस्टाग्राम अकाउंट सामने आया है। इसका खुलासा राधिका की फ्रेंड हिमांशिका राजपूत की इंस्टाग्राम स्टोरी से हुआ। हिमांशिका ने राधिका की फोटो लगाकर राधिका के अकाउंट को मेंशन किया हुआ है। जब राधिका का अकाउंट चेक किय

.

राधिका के इंस्टा अकाउंट पर 69 फॉलोअर्स हैं, जबकि उसने 68 लोगों को फॉलो किया हुआ है। राधिका ने इस अकाउंट पर 6 पोस्ट की हुई हैं। हालांकि, प्राइवेट अकाउंट होने के कारण इन्हें देखा नहीं जा सकता। अकाउंट के बायो में राधिका ने स्पेनिश भाषा में लिखा है- ‘टोडो पासा पोर एल्गो’, यानी सबकुछ किसी कारण से होता है।

10 जुलाई को राधिका की हत्या के बाद यह बात सामने आई थी कि पिता दीपक यादव के दबाव डालने के बाद राधिका ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिए थे। राधिका पाबंदियों की वजह से भी परेशान थी। उसने अपने कोच अजय यादव को कहा था कि वह विदेश जाना चाहती है।

राधिका यादव ने इंस्टाग्राम पर 68 लोगों को फॉलो किया हुआ था।

राधिका के सोशल मीडिया अकाउंट पर किसने क्या कहा….

राधिका का को-एक्टर इनामुल: कारवां गाने में राधिका के को-एक्टर रहे इनामुल ने वीडियो जारी कर कहा था- राधिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को करीब 2-3 बार डिएक्टिवेट और रीएक्टिवेट किया है। जब उनकी स्टोरी नहीं दिखाई देती थी तो मैं समझ जाता था कि उन्होंने अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया। जब स्टोरी दिखाई देने लग जाती थी तो पता चलता था कि अकाउंट एक्टिवेट हो गया है।

पिता दीपक यादव: पुलिस पूछताछ में राधिका के पिता दीपक यादव ने कहा कि मैं पिछले 15 दिन से सोया नहीं था। घर में बेचैन घूमता था और किसी से बात नहीं करता था। राधिका मेरी काउंसलिंग भी करती थी। मेरे दबाव डालने के बाद उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिए। वह मुझे कहती थी कि मैं आपका पैसा बर्बाद नहीं होने दूंगी।

फ्रेंड हिमांशिका राजपूत: राधिका की फ्रेंड हिमांशिका राजपूत ने कहा कि वह पूरी तरह अपने लक्ष्य पर फोकस करने वाली और आजाद सोच वाली लड़की थीं। वह रील पोस्ट नहीं करती थीं और न ही किसी से मिलती थीं। वह सादगी से रहती थीं और अपनी टेनिस एकेडमी के प्रति पूरी तरह समर्पित थीं।

अपनी एक फ्रेंड के साथ राधिका यादव। यह वीडियो हिमांशिका राजपूत ने स्टोरी में लगाई थी।

अपनी एक फ्रेंड के साथ राधिका यादव। यह वीडियो हिमांशिका राजपूत ने स्टोरी में लगाई थी।

राधिका यादव पर पाबंदियों की भी बातें सामने आईं…

कोच अजय यादव: 1-2 महीने के लिए विदेश जाना चाहती थी हत्या के बाद राधिका की कोच अजय यादव के साथ वॉट्सऐप चैट सामने आई थी। राधिका ने अजय से कहा था कि जिंदगी में बहुत सारी पाबंदियां हैं, मैं खुलकर जिंदगी जीना चाहती हूं। इसके लिए मैं 1-2 महीने के लिए विदेश जाना चाहती हूं। चाइना में खाने-पीने की दिक्कत है। ऑस्ट्रेलिया और दुबई फिर भी ठीक है। मैंने पिता से बात की थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।

मां मंजू यादव: बेटी पर शक करता था पिता पुलिस को मंजू यादव ने बताया था कि पति दीपक हमेशा से राधिका और मुझ पर शक करता था। एक बार तो दीपक ने मुझसे केवल इसलिए झगड़ा कर लिया था, क्योंकि मैंने अपने देवर से बात कर ली थी। इस वजह से वह गुस्से से लाल हो गया।

फ्रेंड हिमांशिका राजपूत: पिता उसे कंट्रोल करते थे फ्रेंड हिमांशिका राजपूत ने राधिका की फोटो पर लिखा था- राधिका कई सालों से अपने पिता की मर्जी के मुताबिक जीने को मजबूर थी, जिससे वह बहुत दुखी थी। उसके पिता हमेशा उसे कंट्रोल करते थे। पिता के दोस्तों ने राधिका को लेकर भड़काया। वे राधिका को अपनी मर्जी से जीने, शॉर्ट्स पहनने और लड़कों से बात करने को लेकर गलत ठहराते थे।

————————-

राधिका मर्डर केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :-

टेनिस प्लेयर मर्डर- पहली बार फ्रेंड सामने आई:बोली- राधिका पर परिवार का प्रेशर और पाबंदियां थीं

गुरुग्राम की टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के बाद पहली बार उसकी दोस्त सामने आई है। हिमांशिका सिंह राजपूत ने राधिका और उसके साथ माता-पिता के व्यवहार को लेकर कई तरह के खुलासे किए हैं। हिमांशिका ने इस बारे में इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है। जिसे उसने पार्ट–1 बताया है। पढ़ें पूरी खबर…

वह रील, जिसके बाद टेनिस प्लेयर की हत्या हुई: राधिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी

हरियाणा के गुरुग्राम में जिस रील के बाद पिता ने टेनिस प्लेयर बेटी राधिका यादव की हत्या कर दी, वह सामने आ गई है। रील राधिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी, जिसमें वह को-एक्टर इनामुल हक के साथ नजर आ रही थी। राधिका के इनामुल के साथ सीन देखकर लोगों ने आपत्तिजनक टिप्पणियां करना शुरू कर दी थीं। पढ़ें पूरी खबर…

राधिका के को-एक्टर की 24 घंटे में दूसरी बार सफाई:इनामुल बोले- हिंदू-मुस्लिम एंगल दिया जा रहा, टेनिस प्लेयर से रिश्ते पर उठ रहे सवाल

हरियाणा के गुरुग्राम में जूनियर इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव के मर्डर केस में एक्टर इनामुल हक ने 24 घंटे में दूसरी बार सफाई दी है। दुबई में मौजूद इनामुल हक ने कहा कि राधिका के साथ सिर्फ म्यूजिक वीडियो की शूटिंग में काम किया था। मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। पढ़ें पूरी खबर…



Source link