रायसेन में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने एसडीएम मुकेश सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
रायसेन में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने रविवार को एसडीएम मुकेश सिंह को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी भी की। संघ की मुख्य मांग है कि शिक्षकों के लिए लागू ई-अटेंडेंस व्यवस्था को तुरंत बंद किया जाए।
.
पहली नियुक्ति की तारीख से पुरानी पेंशन योजना देने की मांग
शिक्षकों ने यह भी मांग की कि उन्हें पहली नियुक्ति की तारीख से पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए। इसके अलावा, आईएफएमएस पोर्टल पर दर्ज 1 जुलाई 2018 की नियुक्ति तिथि को सुधार कर वास्तविक नियुक्ति तिथि दर्ज की जाए।
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ एसडीएम मुकेश सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए।
अन्य प्रमुख मांगों में शामिल हैं:
- गुरुजियों को उनकी नियुक्ति की तारीख से वरिष्ठता दी जाए।
- शिक्षकों की पदोन्नति और क्रमोन्नति के लंबित आदेश जारी किए जाएं।
- एरियर (वेतन बकाया) का भुगतान किया जाए।
- जनजातीय कार्य विभाग के शिक्षकों को स्कूल शिक्षा विभाग में मर्ज किया जाए।
- अनुकंपा नियुक्ति नियमों में ढील दी जाए ताकि दिवंगत शिक्षकों के परिजन को नौकरी मिल सके।
- सीपीसी योग्यता की अनिवार्यता को खत्म किया जाए।