राहुल या बुमराह नहीं…ये खिलाड़ी बना लॉर्ड्स में एक्स फैक्टर, पलक झपकते फिरंगियों के छुड़ाए छक्के

राहुल या बुमराह नहीं…ये खिलाड़ी बना लॉर्ड्स में एक्स फैक्टर, पलक झपकते फिरंगियों के छुड़ाए छक्के


India vs England Lords Test: भारत को लॉर्ड्स टेस्ट में जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य मिला है. उसने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. मैच के चौथे दिन रविवार (13 जुलाई) को टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 192 रन पर ऑलआउट कर दिया. इससे पहले अपनी पहली पारी में दोनों टीमों ने 387-387 रन बनाए थे. इस तरह शुभमन गिल की टीम को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला है.

सुंदर ने किया कमाल

भारत के लिए दूसरी पारी में स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने कहर बरपा दिया. उन्होंने चार विकेट लेकर सबको चौंका दिया. लॉर्ड्स की तेज पिच पर एक स्पिन गेंदबाज का इतना विकेट लेना सबके लिए हैरान करने वाला रहा. सुंदर ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के अलावा कप्तान बेन स्टोक्स, विकेटकीपर जेमी स्मिथ और शोएब बशीर को आउट किया. उन्होंने 12.1 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. उनके सेलेक्शन को लेकर कोच गौतम गंभीर की काफी आलोचना हुई है. अब गंभीर का यह फैसला सही साबित हुआ है. गेंदबाजों ने अपना काम कर दिया है और अब बल्लेबाजों की बारी है.

ये भी पढ़ें: विवाद और हवाबाजी….एक गलत कदम और तबाह हो गया इन 5 खिलाड़ियों का इंटरनेशनल करियर

रूट ने बनाए सबसे ज्यादा रन

इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जो रूट ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. उन्होंने पहली पारी में शतक लगाया था. रूट के बाद कप्तान स्टोक्स ने 33 रन की पारी खेली. हैरी ब्रूक 23 और जैक क्रॉली 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इन चारों के अलावा दहाई का आंकड़ा पार करने वाले पांचवें और छठे खिलाड़ी क्रिस वोक्स और बेन डकेट रहे. डकेट ने 12 और वोक्स ने 10 रन बनाए. ओली पोप 4 और जेमी स्मिथ 8 रन बनाकर आउट हुए. सुंदर के अलावा भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट लिए. आकाश दीप को एक सफलता मिली.

 

 

ये भी पढ़ें: टेस्ट में थमा वैभव का बवंडर…छा गया धोनी का धुरंधर, शतक ठोक मचाया तहलका

सीरीज में बराबरी पर भारत

5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल बराबरी पर है. लीड्स में खेले गए पहले मुकाबले में 5 शतकों के बावजूद भारत हार गया था. इंग्लैंड ने उसे 5 विकेट से हरा दिया. उसके बाद एजबेस्टन में टीम इंडिया ने जोरदार वापसी की और मेजबान टीम को हरा दिया. इस तरह सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है. लॉर्ड्स में जीतने वाली टीम 2-1 से आगे हो जाएगी.





Source link