Last Updated:
तेंदुलकर एंडरसन ट्रॉफी के दौरान इंग्लैंड में एक और बड़ा आयोजन चल रहा है जिसका नाम है विंबलडन. मजे की बात देखिए हर साल विंबलडन देखने के लिए लिए हजारों लोग वहां पहुंचते है और इनसे अछूते क्रिकेटर भी नही हैं, बस फर…और पढ़ें
विंबलडन के रॉयल बॉक्स में बैठना क्रिकेटर्स के लिए सम्मान का प्रतीक
1877 से शुरु हुई विंबलडन प्रतियोगिता के अब 145 साल हो चुके है और तब से वहां के सेंटर कोर्ट में बने रॉयल बॉक्स एक ऐसा सम्मान का प्रतीक बना हुआ है जहां पर बड़े बड़े सेलिब्रेटी वहां बैठकर मैच का लुत्फ उठाते देखे गए है. उसी कड़ी में कई भारतीय नाम है जो अक्सर वहां पर सूट बूट में देखे जा सकते है. सचिन विराट समेत कई बड़े नाम इस बार भी विंबलडन देखने जा चुके है.
2025 में सूट बूट में आपने विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत को विंबलडन में सेंटर कोर्ट के रॉयल बॉक्स में बैठकर मैच देखते हुए की तस्वीरें सोशल मीडिया पर कई बार देखी होंगी और आपके दिमाग में एक सवाल जरूर आया होगा कि इस रॉयल बॉक्स में बैठने के लिए क्रिकेटर्स कितना खर्च करते होंगे. साइड बॉक्स की टिकट 2-3 लाख रुपए होती है इस हिसाब से रॉयल बॉक्स की टिकट हो सकती है पर ऐसा हैं नहीं. रॉयल बॉक्स में वहीं शख्स बैठ सकता है जिसको वहां की कमेटी न्यौता देती है और ये पूरी तरह फ्री होता है. रॉयल बॉक्स में बैठने वालों के लिए सबसे बड़ी शर्त ये होती है कि वो फॉर्मल कपड़ों में ही वहां बैठ सकते है. इसीलिए आपने देखा होगा कि जितने भी सेलिब्रेटी वहां जाते है उनको सूट और टाई पहना अनिवार्य होता है. इन दिनों बुमराह की विंबलडन जाने की तस्वीर भी वायरल हो रही है पर वो कैजुवल कपड़ों में गए थे क्योंकि उनको रॉयल बॉक्स के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था.
रॉयल बॉक्स विंबलडन में लगभग 100 साल पुराना है. इस बॉक्स में 74 सीटें होती हैं. इसकी शुरुआत साल 1922 में हुई थी. रॉयल बॉक्स में बैठने को लेकर सख्त नियम भी है. आदमियों के लिए सूट या जैकेट और टाई पहनना जरुरी है. वहीं महिलाओं के लिए हैट पहनकर आना मना होता है.रॉयल बॉक्स का इनविटेशन ऑल इंग्लैंड क्लब के चेयर द्वारा आता है. पिछले कई सालों में विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा जैसे बड़े दिग्गज क्रिकेटर्स को भी विंबलडन द्वारा इनविटेशन मिला है. विंबलडन जिन सेलिब्रिटीज को रॉयल बॉक्स में बैठकर मैच देखने के लिए बुलाता है. उन्हें मैच खत्म होने के बाद चाय, लंच और ड्रिंक्स के लिए भी इनवाइट किया जाता है. वहीं कुछ सेलिब्रिटीज ऐसे भी होते हैं, जो बिना इनविटेशन के टिकट खरीदकर मैच का लुत्फ उठाने के लिए जाते हैं. विंबलडन के बारे में आपको बता दें कि ये दुनिया का सबसे पुराना टेनिस टूर्नामेंट है. इसकी शुरुआत साल 1877 में हुई थी. यह हर साल लंदन के ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस एंड क्रोक्वेट क्लब में आयोजित होता है.