लॉर्ड्स में बढ़ा रोमांच, इंग्लैंड करेगा वार या भारतीय गेंदबाज करेंगे पलटवार

लॉर्ड्स में बढ़ा रोमांच, इंग्लैंड करेगा वार या भारतीय गेंदबाज करेंगे पलटवार


Last Updated:

IND vs ENG 3rd Test 4th Day: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. लॉर्ड्स टेस्ट में चौथा दिन अहम रहने वाला है. क्योंकि दोनों टीमों को नई शुरुआत करनी होगी. तीसरे दिन…और पढ़ें

चौथे दिन क्या होगी भारत की रणनीति.

हाइलाइट्स

  • भारत को आज इंग्लैंड की पारी को जल्दी समेटना होगा
  • भारतीय गेंदबाजों को लगाना होगा पूरा जोर
  • पहली पारी में स्कोर लेवल हो गया
नई दिल्ली. भारत के लिए लॉर्ड्स टेस्ट मैच में आज (रविवार) का दिन अहम हो गया है. कप्तान शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम इंडिया को अब अपने गेंदबाजों से उम्मीद है.क्योंकि बल्लेबाजों ने इंग्लैंड को करारा जवाब देकर स्कोर को बराबर कर दिया. जसप्रीत बुमराह, सिराज और आकाश दीप की तिकड़ी पर दारोमदार है जो इंग्लैंड को दूसरी पारी में जल्द से जल्द आउट कर दे.अगर ऐसा हुआ तो भारत को कम रनों का टारगेट मिलेगा.केएल राहुल ने ऐतिहासिक लॉर्ड्स में अपना दूसरा शतक जड़ा.जिसके बाद भारत ने तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के पहली पारी के 387 रनों की बराबरी करने में सफल रहा.

राहुल के बेहतरीन प्रदर्शन (100 रन) के अलावा, रविंद्र जडेजा (72 रन) और ऋषभ पंत (74 रन) ने भारत के पहली पारी के दौरान अहम योगदान दिए. भारत के लिए ऐसी पिच पर आखिरी बल्लेबाजी करना एक चुनौती होगी जहां कुछ गेंदें पिच होने के बाद थोड़ा उछल रही हों और साथ ही कुछ टर्न भी मिल रहा हो. भारतीय पारी के 387 रन पर सिमटने के बाद जैक क्रॉली ने कीमती समय बर्बाद करते हुए यह सुनिश्चित किया कि उन्हें जसप्रीत बुमराह का केवल एक आक्रामक ओवर ही झेलना पड़े. जिससे इंग्लैंड चौथे दिन दो रनों की मामूली बढ़त के साथ मैदान पर उतरेगा.

क्रॉली दो रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है जबकि बेन डकेट ने अभी खाता नहीं खोला है. तीसरे दिन के आखिरी पांच मिनट में भारतीय कप्तान शुभमन गिल और क्रॉली के बीच तीखी नोकझोंक हुई. क्रॉली जब समय बर्बाद कर रहे थे तब भारतीय कप्तान ने कुछ कड़े शब्दों में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज से बुमराह का सामना करते हुए कुछ हिम्मत दिखाने को कहा.

इससे पहले इंग्लैंड की पारी की तरह भारत ने भी दोहरी गति वाली पिच पर संभल कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 3.5 रन प्रति ओवर से भी कम की गति से रन बनाए. भारतीय निचले क्रम के बल्लेबाजों ने बहुत गेंदे जाया की लेकिन रन रेट को बढ़ा नहीं पाए.जडेजा लगातार तीसरा अर्धशतक बनाने के बाद क्रिस वोक्स की गेंद पर लेग साइड में ग्लांस करने की कोशिश में विकेट के पीछे लपके गए. आकाश दीप (सात) को मैदानी अंपायर द्वारा दिए गए दो एलबीडब्ल्यू फैसलों को डीआरएस की मदद से पलटने में सफल रहे लेकिन एक छक्का लगाने के बाद वह आउट हो गए.

वाशिंगटन सुंदर (23) ने आखिर में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में फाइन लेग पर हैरी ब्रुक को कैच दे बैठे जिससे भारत की पारी समाप्त हो गई. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने तीन जबकि जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने दो-दो विकेट लिए. इससे पहले दिन का दूसरा सत्र शुरू होते ही सलामी बल्लेबाज राहुल लॉर्ड्स मैदान पर अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा करने के बाद ढीले शॉट पर आउट हो गए राहुल ने लंच के तुरंत बाद आर्चर की गेंद पर एक रन लेकर टेस्ट में अपना 10वां शतक पूरा किया. राहुल की एकाग्रता हालांकि शतक पूरा करने के अगली ही गेंद पर भंग हो गई. उन्होंने शोएब बशीर की फ्लाइट लेती गेंद पर ड्राइव करने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर पहली स्लिप पर खड़े हैरी ब्रूक के हाथों में चली गई. राहुल के आउट होने के बाद भारत को तेजी से रन बनाने में परेशानी हुई.

जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी (30) ने जोखिम लिए बिना विकेट बचाने पर ध्यान दिया.भारत ने दिन के दूसरे सत्र में सिर्फ 68 रन बनाये। इस दौरान आर्चर की तेजी से उछाल लेती गेंद रेड्डी के हेलमेट पर भी लगी. इस सत्र में बशीर को विकेट लेने के तुरंत बाद अपनी ही गेंदबाजी पर क्षेत्ररक्षण करते समय बाएं हाथ की उंगली पर चोट लगने के कारण मैदान छोड़ना पड़ा. इंग्लैंड ने भारतीय पारी के 80 ओवर पूरा होते ही दूसरी नई गेंद ली लेकिन उन्हें इससे ज्यादा कुछ हासिल नहीं हुआ. सत्र की शुरुआत में राहुल का अपना विकेट तोहफे में देना ही इस सत्र में उनकी एकमात्र सफलता थी. राहुल ने 177 गेंद की पारी में 13 चौके की मदद से 100 रन बनाए.

टी ब्रेक के बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अच्छी वापसी कर कड़े लाइन लेंथ से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया. रेड्डी स्टोक्स की बाहर निकलती गेंद पर बल्ला अड़ाकर विकेटकीपर जेमी स्मिथ को कैच दे बैठे. उन्होंने जडेजा के साथ 72 रन की साझेदारी की. जडेजा ने इसके बाद सुंदर के साथ 50 रन जोड़े लेकिन अहम मौके पर आउट हो गए जिससे टीम पहली पारी में बढ़त लेने से चूक गई. उन्होंने 131 गेंद की पारी में एक छक्का और आठ चौके लगाए. इससे पहले ऋषभ पंत ने अपनी बाईं तर्जनी उंगली में दर्द के बावजूद रोमांचक अर्धशतक बनाया. लेकिन लंच के ठीक पहले रन आउट हो गए. पंत (74 रन, 112 गेंद)  पहले सत्र के आखिरी ओवर में रन चुराने की कोशिश में रन आउट हुए.

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का कवर क्षेत्र से शानदार किया गया शानदार थ्रो विकेटों पर जा लगा और पंत उस समय क्रीज से बाहर थे. राहुल और पंत ने हालांकि चौथे विकेट के लिए 198 गेंदों में 141 रनों की साझेदारी कर मैच पर भारत की पकड़ मजबूत बनाई. मैच के पहले दिन विकेटकीपिंग करते हुए उंगली में लगी चोट के दर्द से जूझ रहे पंत ने जोफ्रा आर्चर की तेज गति के आगे अपने इरादे दिन के पहले ओवर में ही जाहिर कर दिए.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

लॉर्ड्स में बढ़ा रोमांच, इंग्लैंड करेगा वार या भारतीय गेंदबाज करेंगे पलटवार



Source link