सचिन-पुजारा मैदान और स्टैंड में…ग्राउंड के भीतर चल रहा गाली गलौच

सचिन-पुजारा मैदान और स्टैंड में…ग्राउंड के भीतर चल रहा गाली गलौच


Last Updated:

Rohit Sharma Vacation with Ritika Sajdeh: दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर लॉर्ड्स में भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच का लुत्फ उठा रहे हैं वहीं चेतेश्वर पुजारा इस टेस्ट मैच में कमेंट्री कर रहे हैं. शुभमन गिल जहां जै…और पढ़ें

रोहित इनदिनों विदेश में छुट्टियां मना रहे हैं.

हाइलाइट्स

  • रोहित-रितिका विदेश में छुट्टियां मना रहे हैं
  • सचिन-पुजारा लंदन में टेस्ट क्रिकेट को इंज्वॉय कर रहे हैं
  • शुभमन गिल ने टेस्ट के तीसरे दिन क्राउली से जमकर बहस की
नई दिल्ली. क्रिकेट भगवान सचिन तेंदुलकर इनदिनों में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के स्टैंड में नजर आ रहे हैं जबकि चेतेश्वर पुजारा इस टेस्ट मैच में कमेंट्री कर रहे हैं. वहीं कप्तान शुभमन गिल और जैक क्राउली गाली गलौच में बिजी हैं. इन सबसे अलग टीम इंडिया के हिटमैन पत्नी के साथ इटली में छुट्टियां मना रहे हैं. टेस्ट से संन्यास के बाद रोहित फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. रोहित ने वेकेशन की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जिसमें वाइफ रितिका सजदेह और बेटी समायरा बेटे अहान भी हैं. भारतीय टीम इस समय लंदन में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेल रही है.

लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के आखिरी पलों में शुभमन गिल (Shubman Gill) और जैक क्राउली के बीच खूब कहा सुनी हुई. दोनों ने एक दूसरे को उंगली दिखाई. मामले को बढ़ता देखकर अंपायर ने बीच बचाव किया. दरअसल, तीसरे दिन आखिरी सेशन में भारत की पहली पारी 387 रन पर सिमट गई.इसके बाद दिन के खेल में लगभग 6 मिनट का समय बचा था. भारतीय टीम इस दौरान दो ओवर गेंदबाजी कर सकती थी. लेकिन ज़ैक क्रॉली दो ओवर खेलने के मूड में नहीं थे. उन्होंने वही किया जो बल्लेबाज आमतौर पर ऐसी परिस्थितियों में करते हैं. क्राउली नेजितना हो सके सकता था समय बर्बाद करने की कोशिश.
आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह का सामना कर रहे इंग्लिश ओपनर्स ने नौटंकी शुरू की और कप्तान शुभमन गिल समेत सारे खिलाड़ियों का माथा खराब हो गया. जैक क्रॉली और बेन डकेट जब भारतीय टीम से उलझे तो अंपायर को बीच बचाव करना पड़ा. जैक क्रॉली और बेन डकेट विकेट बचाने के लिए चाल चलने लगे और भारतीय कप्तान इसे देख भड़क गए. शुभमन गिल इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली से भिड गए लगभग हर भारतीय खिलाड़ी पिच तक पहुंच गया.

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के ओवर की पांचवीं बॉल खेलने के बाद जैक क्रॉली बहाना बनाकर वक्त बर्बाद करना शुरू कर दिया. उन्होंने ग्लव्स उतारकर पवेलियन की तरफ इशारा किया और इसे देखकर शुभमन गिल भड़क गए. वो जानबूझकर समय बर्बाद कर रहे क्रॉली पर कमेंट करने लगे. दोनों आमने सामने आ गए तो अंपायर ने स्थिति को शांत करने के लिए हस्तक्षेप किया. गिल ने नाटक से तंग आकर फिजियो को बुलाने का इशारा किया और फिर वह बिफर पड़े. उन्होंने क्रॉली की ओर बढ़ते हुए इम्पैक्ट प्लेयर का इशारा किया. गिल ने क्राउली को कुछ अपशब्द भी कहे जो हम यहां नहीं लिख सकते.

वहीं सचिन तेंदुलकर इस टेस्ट मैच के पहले दिन घंटी बजाकर इसकी औपचारिक शुरुआत की थी.सचिन को लगातार 3 दिन तक स्टेडियम में स्टैंड में बैठे देखा गया वहीं पुजारा भी लगातार कमेंट्री कर रहे हैं. रोहित शर्मा अब सिर्फ वनडे खेलेंगे.ऐसे में वह खाली समय का उपयोग विदेश में परिवार संग समय बिताने में लगा रहे हैं.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

सचिन-पुजारा मैदान और स्टैंड में…ग्राउंड के भीतर चल रहा गाली गलौच



Source link