सरपंच बोले- सचिव और रोजगार सहायक पंचायत नहीं आते: महासम्मेलन में कहा- जनता के काम होते हैं प्रभावित; हमें झेलना पड़ता है विरोध – narmadapuram (hoshangabad) News

सरपंच बोले- सचिव और रोजगार सहायक पंचायत नहीं आते:  महासम्मेलन में कहा- जनता के काम होते हैं प्रभावित; हमें झेलना पड़ता है विरोध – narmadapuram (hoshangabad) News


जनपद पंचायत के सभागार में सरपंच सम्मेलन हुआ।

नर्मदापुरम में सरपंचों ने कहा सचिव और रोजगार सहायक पंचायत में नहीं रहते। उनकी वजह से काम प्रभावित होते हैं। जनता का विरोध हमें झेलना पड़ता है। जनपद पंचायत के सभागार में रविवार को सरपंच महासम्मेलन हुआ। इसमें जिलेभर के सरपंचों ने पंचायत में होने वाली अप

.

सरपंच परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह सेंगर और राजसभा सांसद माया नारोलिया मुख्य अतिथि रहे। मप्र राज्य पंचायत परिषद के बैनर तले यह सम्मेलन हुआ।

मप्र राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह सेंगर ने कहा सम्मेलन में कई सरपंचों ने एक ही बड़ी समस्या रखी कि सचिव और रोजगार सहायकों की थी। जो ट्रांसफर पॉलिसी आई, उसमें ट्रांसफर तो किए। पर जिस हिसाब से सचिव, रोजगार सहायकों के ट्रांसफर होने थे, वैसे नहीं हुए।

आज भी पंचायतों में सचिव और रोजगार सहायकों से होने वाली समस्या आज भी बरकार है।

रोजगार सहायक और सचिवों की कार्यप्रणाली से कोई खुश नहीं है। न सरपंच और न जनता संतुष्ट है। प्रदेश स्तर पर भी चर्चा का विषय है कि इनकी गतिविधियां ठीक नहीं है। जैसे दूसरे विभाग, स्कूल है। जहां प्रतिदिन नियम अनुसार ऑफिस, स्कूल कर्मचारी और शिक्षकों के आने जाने का समय होता, उपस्थिति होती। वैसा सचिव, रोजगार सहायकों का नहीं होता है।

वे पंचायतों में नहीं मिलते है। लोकल के होने से वे घर पर रहकर अपने कामों में लगे रहते है। जब सरपंच के पास उनकी शिकायतें आती है तो वे विरोध में आ जाते है। सरकारी, पंचायती राज्य की व्यवस्था गड़बड़ाने से जनता के काम समय पर नहीं हो पाते है।

उन्होंने कहा हम लोग संगठित हुए है। भविष्य में अपने सरपंच भाई के ऊपर उनके विरोध में कोई विपदा ग्राम, जिला या प्रदेश स्तर पर अगर आती है तो मजबूती और कड़ाई के साथ उसका जवाब देंगे।

आशुतोष शरण तिवारी को जिला अध्यक्ष बनाया सम्मेलन में जनपद पंचायत सदस्य आशुतोष शरण तिवारी जी को जनता संघ परिवार का जिला अध्यक्ष बनाया गया। मध्य प्रदेश जनपद संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोहगपुर जनपद के अध्यक्ष जालम सिंह पटेल एवं नर्मदापरम जनपद के अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे ने आशुतोषशरण तिवारी के जिला अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा। जिस पर सभी सरपंच, जनपद पंचायत सदस्यों ने सहमति दी।

आशुतोष शरण तिवारी को जिला अध्यक्ष बनाया गया।

इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, सोहागपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष जालम सिंह पटेल, जनपद पंचायत सदस्य राघवेंद्र सिंह रघुवंशी, सरपंच सुनील चौधरी समेत जिलेभर से आएं सरपंच मौजूद रहे।



Source link