सागर में दो पुलिसकर्मियों पर अस्पताल में मारपीट का आरोप: पीड़ित बोले- पुलिसकर्मी आए और बगैर कोई बात डंडे बरसाना शुरू कर दिए – Sagar News

सागर में दो पुलिसकर्मियों पर अस्पताल में मारपीट का आरोप:  पीड़ित बोले- पुलिसकर्मी आए और बगैर कोई बात डंडे बरसाना शुरू कर दिए – Sagar News


कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीओपी से शिकायत की।

सागर जिले के देवरी थाने में पदस्थ दो पुलिसकर्मियों पर अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों से मारपीट का गंभीर आरोप लगा है। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने इलाज के लिए अस्पताल आए परिजनों से गाली-गलौज करते हुए डंडों से मारपीट की। शनिवार को पीड़ित एसडीओपी कार्यालय

.

शिकायतकर्ता कमलेश लोधी ने बताया कि वह रिश्तेदार रामचंद्र लोधी का इलाज कराने शुक्रवार रात करीब 2 बजे देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे। तभी देवरी थाने के एक प्रधान आरक्षक और आरक्षक वहां पहुंचे और बिना किसी बातचीत के गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।

तीन लोग घायल, होमगार्ड जवान भी चोटिल कमलेश के मुताबिक, गोपाल लोधी और गफ्लू बैरागी के साथ भी डंडों से मारपीट की गई। तीनों को हाथ, पैर और मुंह में चोटें आईं। इसी दौरान बीच-बचाव करने आए होमगार्ड आरक्षक मनोहर को भी सिर में चोट लग गई।

मामले की शिकायत करने थाने पहुंचे लोग।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना पीड़ितों ने दावा किया कि पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत थे।

एसडीओपी ने दिया जांच का आश्वासन पीड़ितों ने एसडीओपी शशिकांत सरयाम को आवेदन सौंपा और दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर कार्रवाई की मांग की। एसडीओपी ने मामले की निष्पक्ष जांच कर नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया है। फिलहाल मामले में कोई आधिकारिक बयान थाने की ओर से नहीं आया है।



Source link