Last Updated:
Siraj or Ben Duckett who is guilty of shoulder barging: मोहम्मद सिराज ने बेन डकेट को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. डकेट को आउट करने के बाद सिराज ने उनके सामने जाकर एग्रेसन दिखाया. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों क…और पढ़ें
सिराज और बेन डकेट का कंधा टकराया.
हाइलाइट्स
- सिराज अगर दोषी पाए गए तो उनपर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है
- बेन डकेट को आउट करने के बाद सिराज ने आक्रामक सेलिब्रेशन किया
- सिराज विकेट लेने के बाद जोश में आ गए और डकेट के सामने जाकर जश्न मनाने लगे
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) दिन का पांचवां और इंग्लैंड की पारी का छठा ओवर लेकर आए.शुरुआती दो गेंद पर कोई रन न बनने के बाद तीसरी गेंद पर डकेट ने चौका जड़ दिया. चौथी गेंद सिराज ने लैंथ बॉल फेंकी, जिस पर कोई रन नहीं बना. लेकिन पांचवीं गेंद का टप्पा खींच लिया. ये एक शॉर्ट बॉल थी. डकेट इसे मिड ऑन पर पुल करना चाहते थे, लेकिन मिडिल नहीं कर पाए. गेंद हवा में गई, जिसे बुमराह ने कैच करने में कोई गलती नहीं की. बेन डकेट 12 गेंद में 12 रन बनाकर चलते बने.
इसके बाद रीप्ले में दिखा कि आउट होने के बाद डकेट ही सिराज की ओर बढ़े थे, जिसके कारण दोनों का कंधा टकराया. आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 के अनुसार, खिलाड़ियों को एक-दूसरे के साथ किसी भी प्रकार का शारीरिक संपर्क करने की मनाही है. अगर मैच अधिकारी सिराज या डकेट को दोषी पाते हैं, तो उन पर लेवल 1 या 2 के उल्लंघन का जुर्माना लगाया जा सकता है.
सिराज पर मैच फीस 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जा सकता है
अगर सिराज दोषी पाए जाते हैं, ICC उन्हें दंडित कर सकती है और उनपर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है. डीएसपी सिराज को इससे पहले भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में इस तरह के व्यवहार के लिए फटकार लगाया गया था. मैच के बाद आईसीसी ने सिराज पर उनके मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया था और एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया था.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें