Last Updated:
लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली का सपोर्ट किया है.गावस्कर ने कहा है कि ओपनर्स के पास नाइटवॉचमैन की सुविधा नहीं होती. ऐसे में अगर कोई बल्लेबाज देर शाम बैटिंग करने से बचना चाह…और पढ़ें
गावस्कर ने अंग्रेज ओपनर का किया सपोर्ट.
हाइलाइट्स
- लिटिल मास्टर ने कहा कि ओपनर्स के पास नाइटवॉचमैन की सुविधा नहीं होती है
- गावस्कर ने कहा कि बुमराह की गेंद पर चोटिल होने के बाद क्राउली का फिजियो को बुलाना जायज था
- शुभमन गिल ने गुस्से में आकर क्राउली के पास जाकर काफी कुछ अपशब्द कहे
शुभमन गिल (Shubman Gill) और भारतीय टीम जैक क्रॉली के समय बर्बाद करने से काफी नाराज थे. क्राउली ऐसा इसलिए कर रहे थे ताकि स्टंप्स से पहले एक ओवर से ज्यादा का सामना न करना पड़े. भारतीय कप्तान को क्रॉली पर उंगली उठाते और डकेट के साथ भी तनातनी देखी गई जब इंग्लिश खिलाड़ी ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की. भारत की ओर से इसमें मोहम्मद सिराज और अन्य खिलाड़ी भी इसमें शामिल थे.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान गावस्कर ने आगे कहा कि जैक क्रॉली ने नियमों के तहत ऐसा किया.ऐसा पहले भी कई बार हुआ है. जैसे ऋषभ पंत ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में किया था. भारत का गुस्सा भी जायज था. इसने एक टेस्ट में थोड़ी चिंगारी लगा दी है. ओपनर्स के पास नाइटवॉचमैन की सुविधा नहीं होती. ऐसे में अगर कोई बल्लेबाज देर शाम बैटिंग करने से बचना चाहता है, तो उसे दोष देना ठीक नहीं है.’
इसके अलावा गावस्कर ने यह भी कहा कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चोट लगने के बाद जैक क्राउली के पास फिजियो को बुलाने का पूरा अधिकार था और इसमें कोई गलत बात नहीं थी. कुल मिलाकर गावस्कर ने कहा कि क्राउली जो मैदान में कर रहे थे वह कोई नियमों के परे नहीं था. हालांकि गावस्कर ने बाद में कहा कि इस वाकये से अब ये सीरीज रोमांचक हो गई है क्योंकि सीरीज उबाऊ होने की कगार पर थी.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें