सुनील गावस्कर ने किया जैक क्राउली का बचाव, नाइटवॉचमैन का क्यों लिया नाम?

सुनील गावस्कर ने किया जैक क्राउली का बचाव, नाइटवॉचमैन का क्यों लिया नाम?


Last Updated:

लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली का सपोर्ट किया है.गावस्कर ने कहा है कि ओपनर्स के पास नाइटवॉचमैन की सुविधा नहीं होती. ऐसे में अगर कोई बल्लेबाज देर शाम बैटिंग करने से बचना चाह…और पढ़ें

गावस्कर ने अंग्रेज ओपनर का किया सपोर्ट.

हाइलाइट्स

  • लिटिल मास्टर ने कहा कि ओपनर्स के पास नाइटवॉचमैन की सुविधा नहीं होती है
  • गावस्कर ने कहा कि बुमराह की गेंद पर चोटिल होने के बाद क्राउली का फिजियो को बुलाना जायज था
  • शुभमन गिल ने गुस्से में आकर क्राउली के पास जाकर काफी कुछ अपशब्द कहे
नई दिल्ली.  पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि लॉर्ड्स टेस्ट मैच में शुभमन गिल और बेन डकेट और जैक क्रॉली के बीच झड़प इसलिए हुई क्योंकि इंग्लैंड के टेस्ट खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं. 5 मैचों की सीरीज के तीसरे दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल और क्राउली के बीच विवाद हो गया.गावस्कर ने कहा कि गिल का गुस्सा आईपीएल से पहले की दुश्मनी जैसा था, जो समय के साथ ठंडा हो गया क्योंकि विरोधी खिलाड़ी फ्रेंचाइजी के लिए एक साथ खेल रहे हैं.

शुभमन गिल (Shubman Gill) और भारतीय टीम जैक क्रॉली के समय बर्बाद करने से काफी नाराज थे. क्राउली ऐसा इसलिए कर रहे थे ताकि स्टंप्स से पहले एक ओवर से ज्यादा का सामना न करना पड़े. भारतीय कप्तान को क्रॉली पर उंगली उठाते और डकेट के साथ भी तनातनी देखी गई जब इंग्लिश खिलाड़ी ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की. भारत की ओर से इसमें मोहम्मद सिराज और अन्य खिलाड़ी भी इसमें शामिल थे.

सुनील गावस्कर ने कहा, ‘ इसका एक कारण है. वह यह है कि इंग्लैंड के बहुत सारे खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं. ये मेरी सोच है. इस इंग्लैंड टीम से जो रूट ने नहीं खेला, बेन स्टोक्स ने नहीं खेला. अन्य टीमों के साथ जो हुआ है वह यह है कि उनके बहुत सारे खिलाड़ी आईपीएल में हैं. उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों के साथ मिलकर खेला है, उनके साथ ट्रेवल की है. उन्होंने ड्रेसिंग रूम साझा किया है. यही मैं हमेशा कहता हूं, आईपीएल से पहले, कुछ खिलाड़ियों के बीच बहुत दुश्मनी थी, जो क्रूरता की सीमा पर थी. वह अभी भी है, जैसे आर्चर जो यशस्वी को गेंदबाजी कर रहे हैं. भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच बहुत टकराव है क्योंकि वे आईपीएल में नहीं खेलते हैं.’

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान गावस्कर ने आगे कहा कि जैक क्रॉली ने नियमों के तहत ऐसा किया.ऐसा पहले भी कई बार हुआ है. जैसे ऋषभ पंत ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में किया था. भारत का गुस्सा भी जायज था. इसने एक टेस्ट में थोड़ी चिंगारी लगा दी है. ओपनर्स के पास नाइटवॉचमैन की सुविधा नहीं होती. ऐसे में अगर कोई बल्लेबाज देर शाम बैटिंग करने से बचना चाहता है, तो उसे दोष देना ठीक नहीं है.’

इसके अलावा गावस्कर ने यह भी कहा कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चोट लगने के बाद जैक क्राउली के पास फिजियो को बुलाने का पूरा अधिकार था और इसमें कोई गलत बात नहीं थी. कुल मिलाकर गावस्कर ने कहा कि क्राउली जो मैदान में कर रहे थे वह कोई नियमों के परे नहीं था. हालांकि गावस्कर ने बाद में कहा कि इस वाकये से अब ये सीरीज रोमांचक हो गई है क्योंकि सीरीज उबाऊ होने की कगार पर थी.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

सुनील गावस्कर ने किया जैक क्राउली का बचाव, नाइटवॉचमैन का क्यों लिया नाम?



Source link