सुसाइड से पहले फेसबुक पर लाइव आया युवक: पत्नी-ससुराल पक्ष पर आरोप लगाकर फंदे पर लटका; बुरहानपुर के होटल मिड टाउन की घटना – Burhanpur (MP) News

सुसाइड से पहले फेसबुक पर लाइव आया युवक:  पत्नी-ससुराल पक्ष पर आरोप लगाकर फंदे पर लटका; बुरहानपुर के होटल मिड टाउन की घटना – Burhanpur (MP) News


बुरहानपुर के गुजराती समाज मार्केट स्थित होटल मिड टाउन में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान नेपानगर के वार्ड नंबर 8 पावर हाउस कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय पवन दांगोड़े के रूप में हुई है।

.

पवन ने होटल के दूसरी मंजिल पर किराए से कमरा लिया था। आत्महत्या से पहले उसने फेसबुक पर एक लाइव वीडियो बनाया। वीडियो में उसने अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष के लोगों पर कई गंभीर आरोप लगाए। साथ ही उन्हें अपनी मौत का जिम्मेदार बताया।

फेसबुक लाइव देख एक दोस्त तुरंत होटल पहुंचा। कमरे का दरवाजा बंद होने पर होटल मैनेजर की मदद ली गई। जब कमरा खोला गया तो पवन फांसी के फंदे पर लटका मिला। कोतवाली थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी ने बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण युवक ने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गुजराती समाज मार्केट स्थित होटल मिड टाउन में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

फेसबुक पर लाइव आया, वीडियो देख दोस्त पहुंचा

पवन के दोस्त सिलमपुरा निवासी प्रियेश शाह ने बताया कि आज सुबह जब मैं उठा और अपना फेसबुक देखा तो उस पर मेरे मित्र पवन दांगोड़े की लाइव पोस्ट नजर आई, जिसमें वह सुसाइड करने का कुछ बोल रहा था। इसके तुरंत बाद मैं होटल पहुंचा बेल बजाई, लेकिन उसने कोई रिस्पांस नहीं दिया।

मैंने मैनेजर से कहा कि आप देखिए, तब दरवाजा खोलने पर शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। उसके परिवार में एक भाई, बहन और मां है। पत्नी कुछ समय से बुरहानपुर आ गई थी। पवन के दो बच्चे हैं। प्रियेश ने बताया पवन अभी काम ढूंढ रहा था।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पत्नी की थाने, एसपी कार्यालय में की थी शिकायत

पवन दांगोड़े ने अपनी मौत से पहले फेसबुक पर अपलोड किए वीडियो में कहा था कि मेरी वाइफ और ससुराल पक्ष मुझे बहुत परेशान कर रहा है। इसके लिए थाने, एसपी ऑफिस में आवेदन भी दिया था। मैंने अपनी सिस्टर को प्रूफ दे रखा है। उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

कोतवाली थाना TI सीताराम सोलंकी ने बताया-

QuoteImage

सूचना मिलने पर होटल मिड टाउन पहुंचे। एक युवक ने सुसाइड कर लिया है। जांच के लिए यहां आए। पारिवारिक कारण हो सकता है। फेसबुक पर लाइव वीडियो में पारिवारिक समस्या डाली थी, मामले की जांच की जा रही है।

QuoteImage



Source link